Advertisement

लगातार शिकायतों के बाद BCCI का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप से पहले इन 5 स्टेडियमों पर खर्च होंगे 500 करोड़

वर्ल्ड कप 2023 से पहले देश के 5 स्टेडियमों का सुधारने का फैसला BCCI ने किया है. इसके लिए 500 करोड़ रुपए का बड़ा बजट रखा गया है. जिन 5 स्टेडियम का सुधार होगा उनमें दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम शामिल है. दरअसल, BCCI ने यह फैसला स्टेडियम में मिली शि‍कायतों के बाद किया है.

वर्ल्ड कप से पहले अरुण जेटली स्टेटियम में भी सुधार किया जाएगा (क्रेडिट: बीसीसीआई) वर्ल्ड कप से पहले अरुण जेटली स्टेटियम में भी सुधार किया जाएगा (क्रेडिट: बीसीसीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) का आयोजन इस बार अक्टूबर-नवम्बर में भारत में हो रहा है. ऐसे में BCCI पांच बड़े-बड़े स्टेडियम को सुधार करने का बीड़ा उठाया है. आने वाले समय में पांच बड़े स्टेडियमों की मरम्मत होगी. इसके लिए 500 करोड़ का भारी भरकम बजट रखा गया है. दरअसल, यह फैसला बीसीसीआई (BCCI) ने लगातार मिली श‍िकायतों के बाद किया है. 

Advertisement

पिछले 10 सालों को देखा जाए तो BCCI काफी मजबूत हुआ है. यह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन गया है, लेकिन जो फैन्स क्रिकेट देखने जाते हैं, वह अक्सर स्टेडियम में मौजूद खराब सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ था. इस दौरान दिल्ली के अरुण स्टेडियम में भी दर्शकों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ा था. स्टेडियम में दर्शकों को टॉयलेट भी काफी गंदी मिली थी. वहीं, स्टेडियम में मौजूद कई सीटें भी जर्जर थीं. इस पर दर्शक बुरी तरह भड़क उठे थे. 

इन 5 स्टेडियमों का होने जा रहा है सुधार 

BCCI जिन स्टेडियम का नवीनीकरण और सुधार करने की योजना बना रहा है. उनमें कुल मिलाकर 5 स्टेडियम शामिल हैं. इनमें दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम भी शामिल है. पीटीआई को जो लिस्ट मिली है. उसमें दिल्ली के अलावा हैदराबाद (Hyderabad), कोलकाता (Kolkata), मोहाली (Mohali) और मुंबई (Mumbai) शामिल है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज से पहले भी सुधारा गया था. दरअसल, तब एक दर्शक ने स्टेडियम की टॉयलेट सुविधाओं पर सवाल खड़ा कर दिया था. 

Advertisement

सबसे ज्यादा ईडन गार्डन्स पर खर्च होगा

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इस प्रोजेक्ट पर 100 करोड़ रुपये, हैदराबाद पर 117.17 करोड़, ईडन गार्डन्स पर 127. 47 करोड़, मोहाली पर 79.46 करोड़ और वानखेड़े स्टेडियम पर 78. 82 करोड़ रुपये खर्च होगा. वर्ल्ड कप के लिए 12 स्थानों का चयन किया गया है. इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई शामिल हैं.

वर्ल्ड कप के दौरान 46 दिन में 48 मैच खेले जाएंगे. भारत में आखिरी बार  वनडे वर्ल्ड कप 2011 में हुआ था, तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने ख‍िताब जीता था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement