
BCCI Annual Central Contracts 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की जल्द घोषणा हो सकती है. इसके तहत खिलाड़ियों को उनके अनुभव और हालिया प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न ग्रेडों में बांटा जाता है. जिसके तहत उनको उनको एक राशि का भुगतान होता है. वैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद भी अपना ए+ ग्रेड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (7 करोड़) बरकरार रखने के लिए तैयार हैं.
सूत्रों का कहना है कि वे बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें वह सम्मान दिया जाएगा जिसके वे हकदार हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 2023-24 साइकिल बीसीसीआई के साथ तीखे विवाद के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ईशान किशन के बारे में सूत्रों का कहना है कि उन्हें अभी भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी के लिए इंतजार करना होगा. उन्होंने पुराने इश्यू को सुलझाने पर काम किया है, लेकिन इतना नहीं कि उन्हें उनकी जगह वापस मिल जाए.
BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी
BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं. A+ में ऐसे खिलाड़ियों को रखा जाता है जो तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में खेलते हैं.
A+ कैटेगरी में फिलहाल रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह हैं. हालांकि रोहित, कोहली और जडेजा ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था. ऐसे में देखना होगा कि उन्हें इस बार A+ श्रेणी में जगह मिलती है या नहीं. वैसे कोहली-जडेजा-रोहित का टेस्ट क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी का प्रदर्शन इन तीनों धुरंधरों को ग्रेड-ए+ लिस्ट में बनाए रख सकता है.
बता दें कि पिछले साल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था. बाद में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर लिया गया था. इसके अलावा बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों आकाश दीप, यश दयाल, उमरान मलिक, विजयकुमार वैशाक और विद्वथ कावेरप्पा को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
ग्रेड A+- 7 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड A- 5 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड B- 3 करोड़ रुपये सालाना
ग्रेड C- 1 करोड़ रुपये सालाना
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट (2023/2024)
ग्रेड ए+
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड ए
आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.
ग्रेड बी
सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल.