Advertisement

Roger Binny: जसप्रीत बुमराह की इंजरी को लेकर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने जताई चिंता, उठाएंगे बड़ा कदम

टीम इंडिया को हालिया महीनों में चोटों से दो-चार होना पड़ा है. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी तो चोट के चलते मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल रहे हैं. बीसीसीआई के नए अध्य़क्ष रोजर बिन्नी ने खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर फिर से चिंता जताई है. रोजर बिन्नी हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं.

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

टीम इंडिया को हालिया महीनों में चोटों से दो-चार होना पड़ा है. रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी चोट के चलते मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भाग नहीं ले पाए. अब खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्य़क्ष रोजर बिन्नी काफी चिंतित है. बिन्नी ने गुरुवार एक बार फिर कहा कि खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या से निपटना बेहद जरूरी है. बिन्नी ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद भी इस विषय को उठाया था.

Advertisement

रोजर बिन्नी ने बताया कि विश्वकप से 10 दिन पहले जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया रवाना होने से तीन दिन पहले बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर हो गए थे. मोहम्मद शमी उसी समय कोविड-19 से संक्रमित थे और इसलिए बीसीसीआई को उन्हें बुमराह की जगह टीम में शामिल करने के लिए आखिरी क्षणों तक इंतजार करना पड़ा था.

कुछ करना जरूरी है: बिन्नी

रोजर बिन्नी ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सम्मान समारोह ने कहा, 'हमें इस पर गौर करने की जरूरत है कि खिलाड़ी इतनी बुरी तरह चोटिल क्यों हो रहे हैं. केवल अभी नहीं बल्कि पिछले चार-पांच सालों से. ऐसा नहीं है कि हमारे पास अच्छे के ट्रेनर या कोच नहीं है. क्या खिलाड़ियों पर बहुत अधिक बोझ है या वह बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हैं. इसके लिए कुछ करना जरूरी है. यह मेरी प्राथमिकता है.'

Advertisement

बिन्नी ने आगे कहा, 'आप विश्वकप से 10 दिन पहले बुमराह के चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं कर सकते और फिर कौन उनकी जगह लेगा. इससे निपटना महत्वपूर्ण है.' बीसीसीआई अध्यक्ष ने रणजी ट्रॉफी जैसे घरेलू टूर्नामेंट के लिए बेहतर विकेट तैयार करने के महत्व पर भी जोर दिया.

उन्होंने बताया, 'पिचें अभी तेज गेंदबाजों के अनुकूल नहीं है. हमें आधारभूत ढांचे पर भी काम करना होगा. घरेलू क्रिकेटरों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. मुझे नहीं लगता कि घरेलू क्रिकेट में केंद्रीय अनुबंध की जरूरत है.'

बिन्नी ने गांगुली का लिया है स्थान

रोजर बिन्नी ने 18 अक्टूबर (मंगलवार) को बीसीसीआई अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी. बिन्नी ने सौरव गांगुली का स्थान लिया जो लगभग तीन सालों तक इस पद पर रहे. 67 साल के रोजर माइकल हम्फ्री बिन्नी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रोजर बिन्नी साल 1983 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं. उस वर्ल्ड कप में रोजर बिन्नी उस विश्व कप में 18 विकेट्स के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement