Advertisement

IND vs SL: श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह स्टार प्लेयर, चीफ सेलेक्टर बोले- कारण नहीं बता सकता

टीम इंडिया को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट की सीरीज फरवरी-मार्च में ही खेलना है. इसके लिए BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है...

Wriddhiman saha (Twitter) Wriddhiman saha (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST
  • श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
  • ऋद्धिमान साहा को टीम में नहीं चुना गया

टीम इंडिया को अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट की सीरीज फरवरी-मार्च में ही खेलना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. सेलेक्शन कमेटी ने टेस्ट के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को टीम में नहीं चुना है. 

साहा को टीम से बाहर किए जाने पर मीडिया ने जब चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा से सवाल किया, तो जवाब भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि साहा को श्रीलंका सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया, इसका कारण नहीं बता सकते.

Advertisement

रणजी ट्रॉफी से नाम वापस ले चुके साहा

दरअसल, यह सवाल तब ज्यादा जरूरी बन जाता है, जब हाल ही में ऋद्धिमान साहा ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया. वह बंगाल के लिए खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने नाम वापस ले लिया. सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई अब साहा को साइड लाइन करने लगी है. बोर्ड ने उनकी जगह ऋषभ पंत और फिर उनके ऑप्शन में श्रीकर भरत पर ज्यादा विश्वास जताया है.

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने फरवरी के शुरुआत में ही साहा को बता दिया था कि उन्होंने श्रीलंका सीरीज से बाहर रखा जा सकता है. आगामी सीरीज में भी मौका मिलना मुश्किल है. इसी के चलते साहा ने शायद रणजी से नाम वापस लिया है.

क्या कहा चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने?

BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेलेक्शन के समय हम उम्र को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं. हकीकत में ऋद्धिमान साहा को क्यों बाहर किया गया है, यह हम नहीं बता सकते. लेकिन एक समय ऐसा भी आता है, जब आप लंबे समय तक नहीं खेल पाते हैं, तब युवाओं के बारे में सोचना पड़ता है. 

Advertisement

चेतन शर्मा ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में साहा क्यों नहीं खेल रहे हैं, यह भी मैं नहीं जानता. यह मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं है. इस मामले में तो स्टेट यूनिट को ही दखल देने का अधिकार है.

श्रीलंका सीरीज के लिए टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement