Advertisement

IPL: दुबई में BCCI दल का सदस्य कोरोना टेस्ट में आया पॉजिटिव!

IPL की तैयारियों की देखरेख के लिए दुबई में रखे गए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. ऐसा सत्रों ने बताया है.

The event is scheduled to start on September 19. The event is scheduled to start on September 19.
aajtak.in
  • दुबई,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • बीसीसीआई दल में शामिल एक सदस्य पॉजिटिव आया!
  • इससे पहले CSK के दो खिलाड़ी संक्रमित पाए गए थे
  • दोनों खिलाड़ी 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास पर हैं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारियों की देखरेख के लिए दुबई में रखे गए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है. इस टी20 प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर से दस नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा.

आईपीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘बीसीसीआई दल में शामिल एक सदस्य का परीक्षण पॉजिटिव आया है. मैं आपको यह नहीं बता सकता कि यह क्रिकेट संचालन टीम से जुड़ा है या चिकित्सा टीम से. परीक्षण चल रहे हैं तथा सभी स्वस्थ हैं और किसी में भी बीमारी का कोई लक्षण नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘चिंता की कोई बात नहीं है.’

Advertisement

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दो खिलाड़ियों सहित 13 सदस्यों को पिछले सप्ताह इस घातक बीमारी से संक्रमित पाया गया था. वे अभी 14 दिनों के अनिवार्य पृथकवास पर हैं.

अन्य टीमों ने आगमन पर पृथकवास पूरा करने और सभी सदस्यों के परीक्षण नेगेटिव आने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है. कोविड-19 के कारण इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबु धाबी में किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement