Advertisement

कप्तान कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से खफा है BCCI..? जानिए इसके पीछे की वजह

हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी पिछले हफ्ते लंदन के एक होटल में हुए बुक लॉन्च समारोह का हिस्सा थे, जहां खचाखच भीड़ थी. उस कार्यक्रम के दौरान शास्त्री और कोहली ने मंच साझा किया था.

Virat Kohli and Ravi Shastri (Getty) Virat Kohli and Ravi Shastri (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना की चपेट में आ गए हैं
  • भरत अरुण और आर श्रीधर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

हेड कोच रवि शास्त्री, कप्तान विराट कोहली समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी पिछले हफ्ते लंदन के एक होटल में हुए बुक लॉन्च समारोह का हिस्सा थे, जहां खचाखच भीड़ थी. उस कार्यक्रम के दौरान शास्त्री और कोहली ने मंच साझा किया था. बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम ने कार्यक्रम में शामिल होने से पहले बोर्ड से उचित मंजूरी नहीं मांगी थी. 

Advertisement

गौरतलब है कि रवि शास्त्री रविवार को कोरोना की चपेट में आ गए. इसके बाद बॉलिंग कोच भरत अरुण और आर श्रीधर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सपोर्ट स्टाफ के इन तीनों सदस्यों को 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. इन तीनों के अलावा टीम फीजियो नितिन पटेल को एहतियातन आइसोलेट कर दिया है. 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'इवेंट की तस्वीरें बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ साझा की गई हैं. बोर्ड मामले की जांच करेगा. इस घटना ने बोर्ड को शर्मिंदा कर दिया है. ओवल टेस्ट के बाद कोच और कप्तान को पूरी परिस्थितियों का व्याख्या करने को कहा जाएगा. टीम के प्रशासनिक प्रबंधक गिरीश डोंगरे की भूमिका भी जांच के दायरे में है.' 

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से भी मंजूरी नहीं मांगी थी. अधिकारी ने बताया, 'बीसीसीआई ईसीबी के संपर्क में है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि सीरीज बिना किसी और घटना के पूरा हो. अभी हर कोई शास्त्री के जल्द ठीक होने की उम्मीद कर रहा है. बुधवार को टी20 विश्व कप के लिए भारतीय चयन समिति की बैठक है. शायद यह मामला वहां उठाया जाएगा.'

Advertisement

टूरिंग पार्टी के सदस्यों को उन जगहों पर घूमने के लिए जाने की अनुमति है, जहां भीड़ नहीं रहती है. एक भीड़ भरे कार्यक्रम में भाग लेने से दोनों बोर्ड हैरान है. 

अधिकारी ने आगे कहा, 'यह एक ऑफिशियल कार्यक्रम नहीं था, जिसे दोनों में से किसी भी बोर्ड ने आयोजित नहीं किया था. यह घटना और भी अधिक परेशान करने वाली है क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सीरीज से पहले टीम के प्रत्येक सदस्य को सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने के लिए कहा था. बेशक, यह नहीं कहा जा सकता है कि शास्त्री केवल इसलिए बीमार पड़ गए क्योंकि उन्होंने कार्यक्रम में भाग लिया था. टीम होटल में जिस लिफ्ट का उपयोग टीम करती है, उसे दूसरे लोग भी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, बोर्ड को लगता है कि आयोजन से परहेज किया जा सकता था.'

दोनों टीमें मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें टेस्ट के लिए एक सख्त बायो-बबल में प्रवेश करेंगी. अधिकारी ने बताया, 'मैनचेस्टर में कठोर बायो-बबल होगा. पांचवां टेस्ट खत्म होने के पांच दिन बाद यूएई में आईपीएल होने जा रहा है. खिलाड़ियों को बायो-बबल में संयुक्त अरब अमीरात जाना होगा. अन्यथा उन्हें दुबई पहुंचने पर क्वारंटीन पीरियड से गुजरना होगा. उम्मीद है कि टीम के बबल में प्रवेश करने के बाद आगे कोई घटना नहीं होगी.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement