Advertisement

NCA बनने के बाद अपना हेडक्वार्टर बेंगलुरू शिफ्ट कर सकता है BCCI

बीसीसीआई को बेंगलुरू में अपनी जमीन मिल गई है. शहर के बाहरी हिस्से में 40 एकड़ के इस प्लाट पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एनसीए बनेगा.

मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

बीसीसीआई अपना मुख्यालय मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम से हटाकर बेंगलुरू ले जा सकता है. अगले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के पूरी तरह तैयार होने के बाद ऐसा संभव हो सकता है.

बीसीसीआई को बेंगलुरू में अपनी जमीन मिल गई है. शहर के बाहरी हिस्से में 40 एकड़ के इस प्लाट पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एनसीए बनेगा. कई शीर्ष अधिकारियों का मानना है कि यह आदर्श स्थिति है कि मुख्यालय को मुंबई में क्रिकेट सेंटर के किराए के परिसर से स्थानांतरित किया जाए, क्योंकि नए एनसीए में ठहरने की पांच सितारा व्यवस्था भी होगी.

Advertisement

कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने बोर्ड के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर उनके सुझाव मांगे हैं, जिससे कि संचालन संस्था की बैठक में इस पर चर्चा हो सके. खन्ना ने बोर्ड के सदस्यों को अपने पत्र में लिखा, ‘लोगों का मानना है कि बोर्ड के मौजूदा प्रशासनिक परिसर में पर्याप्त और उचित कार्यालय बुनियादी ढांचा नहीं है और विस्तार की संभावना भी नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सुझाव देता हूं कि बीसीसीआई ने एनसीए की अपनी सबसे महत्वाकांक्षी परियोना के लिए बेंगलुरू में 40 एकड़ जमीन ली है. यह हवाई अड्डे के करीब है. एनसीए के साथ इस जमीन का आदर्श इस्तेमाल किया जा सकता है.’ उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस जमीन के एक हिस्से का इस्तेमाल नया आधुनिक मुख्यालय बनाने के लिए कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement