Advertisement

BCCI New Rules Full List: रोहित हों या कोहली, बीच सीरीज में व‍िज्ञापन करने पर बैन... BCCI के 10 नियमों में ऐसा क्या है?

BCCI New Rules for Team India Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंड‍िया की ओवरहॉल‍िंग शुरू कर दी है, अब टीम इंड‍िया के ल‍िए खेल रहे ख‍िलाड़‍ियों के ल‍िए बोर्ड ने ओवरहॉल‍िंग शुरू कर दी है, इसके तहत 10 नियम बनाए गए हैं.

BCCI new rules for team india cricketers (PTI) BCCI new rules for team india cricketers (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

BCCI Latest New Rules for Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंड‍िया के हाल‍िया प्रदर्शन पर एक्शन के मूड में है. BCCI ने अब टीम इंड‍िया के खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. बोर्ड ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में खेलने से वंच‍ित कर दिया जाएगा. भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है. 

Advertisement

इन 10 न‍ियमों में सबसे खास बात है यह है कि टीम इंड‍िया के सीन‍ियर ख‍िलाड़ी रोहित हों या विराट कोहली, कोई भी सीरीज के बीच में व‍िज्ञापन नहीं कर सकेगा. वहीं फैम‍िली टूर के ल‍िए भी BCCI ने सख्त न‍ियमों की पूरी ल‍िस्ट जारी कर दी है. इन 10 न‍ियमों में आख‍िर क्या खास बाते हैं, आइए आपको बताते हैं.  भारतीय बोर्ड ने जो 10 न‍ियमों की गाइडलाइन्स जारी की हैं. उसकी आध‍िकार‍िक कॉपी Aajtak.in के पास है. 

1. अब घरेलू क्रिकेट खेलना अन‍िवार्य होगा
टीम इंड‍िया के प्लेयर्स को अब डोमेस्ट‍िक क्रिकेट में जरूर खेलना होगा. यह अनिवार्य कर दिया गया है. इसी के आधार पर भारतीय टीम में सेलेक्शन भी होगा. बीसीसीआई चाहता है कि इस मुहिम से सीनियर और जूनियर प्लेयर्स के बीच अच्छा रिश्ता बने, जिससे टीम और क्रिकेट का माहौल अच्छा हो.

Advertisement

यदि किसी ख‍िलाड़ी को किसी कारण से घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना है, तो इसकी जानकारी बीसीसीआई को देनी होगी. इसके अलावा चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी से इसकी परमिशन लेनी होगी. साथ ही घरेलू क्रिकेट खेलने के साथ ही प्लेयर्स को अपनी फिटनेस भी बनाए रखनी होगी.

2. फैमिली के साथ टूर नहीं कर सकेंगे
 हर एक खिलाड़ी को टीम के साथ ही यात्रा करनी होगी. यानी ख‍िलाड़ी अपने परिवार के साथ ट्रैवल नहीं कर सकेंगे. इस नियम का उल्लंघन होने पर सख्त सजा भी मिलेगी. यदि उन्हें फैमिली के साथ या अलग से यात्रा करनी है तो हेड कोच और चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी से अनुमति लेनी होगी.

3. ज्यादा सामान साथ में कैरी नहीं कर पाएंगे
यात्रा के दौरान कोई भी खिलाड़ी ज्यादा सामान नहीं ले जा सकेगा. अगर आपके सामान का वजन ज्यादा हुआ तो आपको इसके लिए खुद ही  भुगतान करना होगा. बीसीसीआई ने वजन और सामान की भी अलग से गाइडलाइन्स जारी की हैं.

ये है सामान (लगेज) के ल‍िए पॉलिसी
- लंबे दौरे (30 दिनों से अधिक):
खिलाड़ी - 5 पीस (3 सूटकेस + 2 किट बैग) या 150 किलोग्राम तक.
सहायक कर्मचारी - 2 पीस (2 बड़े + 1 छोटे सूटकेस) या 80 किलोग्राम तक.

Advertisement

- छोटे दौरे (30 दिनों से कम) के ल‍िए लगेज पॉल‍िसी
खिलाड़ी - 4 पीस (2 सूटकेस + 2 किट बैग) या 120 किलोग्राम तक.
सहायक कर्मचारी - 2 पीस (2 सूटकेस) या 60 किलोग्राम तक.

- घरेलू सीरीज के ल‍िए लगेज पॉल‍िसी
खिलाड़ी - 4 पीस (2 सूटकेस + 2 किट बैग) या 120 किलोग्राम तक.
सहायक कर्मचारी - 2 पीस (2 सूटकेस) या 60 किलोग्राम तक.

4. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में अलग से सामान भेजने के ल‍िए भी न‍ियम
हर एक खिलाड़ी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु में सामान या व्यक्तिगत वस्तु भेजने के लिए टीम मैनेजमेंट से सम्पर्क करना होगा. यदि अलग-अलग तरीके से कोई सामान भेजा जाता है, तब आने वाली एक्स्ट्रा लागत खिलाड़ी को वहन करनी होगी.

5. अब पर्सनल स्टाफ पर लगा बैन 
पर्सनल स्टाफ (जैसे- पर्सनल मैनेजर, शेफ, असिस्टेंट्स और सिक्योरिटी) पर किसी दौरे या सीरीज में बैन रहेगा. जब तक कि इसके लिए बीसीसीआई से परमिशन ना ली जाए.

6. प्रैक्टिस सेशन में रहना ही होगा
बीसीसीआई ने यह भी रूल बनाया है कि अब हर एक प्लेयर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान मौजूद रहना ही होगा. कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन को जल्दी छोड़कर नहीं जा सकेगा. सीरीज या टूर्नामेंट के दौरान एक वेन्यू से दूसरे वेन्यू पर टीम के साथ ही जाना होगा. भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों के बीच बॉन्डिंग के लिए यह नियम बनाया है.

Advertisement

7. कोई भी खिलाड़ी विज्ञापन नहीं कर पाएगा
खिलाड़ियों को अब सीरीज और अलग-अलग दौरे पर पर्सनल शूट की इजाजत नहीं होगी. इस दौरान कोई भी खिलाड़ी विज्ञापन नहीं कर पाएगा. बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया है जिससे खिलाड़ियों का ध्यान न भटके. यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है. 

8. विदेशी दौरे पर फैमिली के साथ ज्यादा समय नहीं रहेंगे
विदेशी दौरे पर अगर कोई क्रिकेटर 45 दिनों तक रहता है तो उनकी पत्नी और 18 साल से छोटी उम्र का बच्चा एक सीरीज में दो हफ्ते के लिए उनके साथ रह सकते हैं. इस दौरान BCCI ही उनके रहने का खर्च उठाएगी, लेकिन बाकी सारा खार्च खिलाड़ी को उठाना होगा.

वहीं कोच और कप्तान के साथ बातचीत के बाद ही कोई भी (परिजन या अन्य कोई) एक फाइनल तारीख को खिलाड़ी के पास आ सकता है. वहीं इस दौरान अगर कोई खिलाड़ी नियम तोड़ता है तो कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशन इसके जिम्मेदार होंगे. इसके अलावा समयसीमा खत्म होने के बाद का खर्च खिलाड़ी खुद उठाएगा.

9. ऑफिशियल शूट और फंक्शन में हिस्सा लेना होगा
जब भी बीसीसीआई के ऑफिशियल शूट, प्रमोशन और अन्य किसी तरह प्रोग्राम होंगे तो उसमें हर खिलाड़ी को हिस्सा लेना होगा. ये फैसला खेल को बढ़ावा और हितधारकों के फायदे के लिए लिया गया है.

Advertisement

10. सीरीज खत्म होने पर घर जल्दी नहीं आ सकेंगे प्लेयर
हर प्लेयर को दौरे के खत्म होने तक टीम के साथ रहना होगा. सीरीज जल्दी खत्म होने पर भी प्लेयर  को टीम के साथ रहना होगा. हर एक प्लेयर टीम के साथ ही तय तारीख पर लौटेगा. इस दौरान कोई भी प्लेयर जल्दी घर नहीं जा पाएगा. ये फैसला टीम बॉन्डिंग के हित में लिया गया है.

IPL से  बाहर होने का खतरा मंडराया
गाइडलाइन्स के आखिर में बीसीसीआई ने कहा है कि सभी खिलाड़ियों से उपरोक्त दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपेक्षा की जाती है. अगर कोई खिलाड़ी इसमें से किसी भी चीज का पालन नहीं कर पाता है तो उसे सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन और हेड कोच से इसकी परमिशन लेनी होगी. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी इसमें गलती करते हुए पकड़ा जाता है तो उसपर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है.

अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो बोर्ड उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने देगा. इसके अलावा बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement