Advertisement

BCCI New Rules: कोहली संग अनुष्का, गिल के साथ पूरा परिवार... फैमिली टूर पर क्यों सख्त हुआ BCCI? पहले भी हो चुका बखेड़ा

BCCI New Rules Team India Cricketers Wives: विराट कोहली, केएल राहुल समेत कई टीम क्रिकेटर ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर पत्न‍ियों के साथ पहुंचे थे. वहीं शुभमन गिल, नीतीश रेड्डी फैम‍िली संग पहुंचे थे. खिलाड़ियों के साथ फैमिली टूर पर जाने को लेकर BCCI सख्त हुआ है.

क्रिकेटर्स के पर‍िवार के ल‍िए BCCI ने नए न‍ियम जारी क‍िए हैं क्रिकेटर्स के पर‍िवार के ल‍िए BCCI ने नए न‍ियम जारी क‍िए हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

BCCI New Rules Team India Cricketers Wives: ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की जिस तरह भद्द प‍िटी, उसके बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) एक्शन में आ गया. BCCI ने क्रिकेटर्स के लिए व‍िदेशी टूर पर फैम‍िली, पत्नी, को ले जाने को लेकर नए न‍ियम जारी कर द‍िए हैं. न‍ियमों का सामान गौतम गंभीर को भी करना पड़ेगा. 

ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे की बात की जाए तो विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग नजर आए. केएल राहुल की पत्नी अथ‍िया शेट्टी की पत्नी भी इस टूर पर दिखीं थीं. वहीं शुभमन गिल और नीतीश कुमार रेड्डी का पूरा पर‍िवार इस टूर पर साथ में दिखा था. लेकिन अब आने वाले दिनों में BCCI ने फैम‍िली और पर‍िवार के लिए न‍ियमों में बदलाव किया है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेल‍िया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 1-3 से मिली हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया है. अब क्रिकेटर के पर‍िवार के ल‍िए सख्त नियम बनाए गए हैं.  नए न‍ियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाजत होगी, और अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है. 

वहीं नए न‍ियमों के तहत पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं.  परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक साथ रह सकता है.  सभी खिलाड़ियों को टीम की बस में यात्रा करनी होगी.

वहीं गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा.  अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा.  बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ समीक्षा बैठक की थी. 

Advertisement

2014 में भी BCCI ने लिया था एक्शन 
इंग्लैंड 2014 में शर्मनाक हार के बाद BCCI ने क्रिकेटरों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को जिम्मेदार ठहराया था. उस दौरे पर विराट 10 पारियों में 134 रन ही बना सके थे. तब भी बीसीसीआई ने फैसला किया है कि खिलाड़ियों को अपनी गर्लफ्रेंड को इस तरह के दौरे पर ले जाने की इजाजत नहीं होगी.  तब इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी और गौतम गंभीर को अपनी-अपनी पत्नियां साथ ले जाने की इजाजत दी थी. वहीं विराट कोहली को अनुष्का शर्मा को साथ ले जाने की इजाजत दी गई थी. 

2019 वर्ल्ड कप से पहले मिली थी गर्लफ्रेंड को ले जाने की अनुमत‍ि 
बीसीसीआई ने साल 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों की 'WAGS (wives and girlfriends) यात्रा नीति' को अंतिम रूप दिया था. तब यह कहा गया था कि खिलाड़ियों के परिवार का कोई भी नजदीकी व्यक्ति डेढ़ महीने के विश्व कप आयोजन के दौरान उनके साथ (खिलाड़ियों के साथ) पंद्रह दिनों से अधिक का समय नहीं बिता पाएगा.

तब टीम इंडिया के ब्रिटेन रवाना होने के बाद के शुरुआती 20 दिनों तक खिलाड़ियों को अपनी WAGS (पत्नी और गर्लफ्रेंड) का साथ नहीं म‍िला था.  बाद में टूर्नामेंट के दौरान जब संभव हो, तो 15 दिनों के लिए परिवार के सदस्य को उनके साथ रहने की अनुमत‍ि मिली थी.  इससे पहले तब तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने BCCI से वर्ल्ड कप के दौरान किसी भी समय खिलाड़ियों को अपनी WAGS को साथ रखने की अनुमति मांगी थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement