Advertisement

BCCI on Virat Kohli: 'किसी को भी टीम से बाहर किया जा सकता है, चाहे विराट कोहली हों या कोई और', BCCI से आया बड़ा संदेश

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले ढाई साल इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट शतक नहीं लगा सके. पिछले 5 महीनों में उनके बल्ले से फिफ्टी भी नहीं निकली..

Virat Kohli (Twitter) Virat Kohli (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगाए
  • कोहली को एशिया कप में मिल सकता है मौका

BCCI on Virat Kohli: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय अपने बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह लगभग हर मैच में रन बनाने के लिए जूझते दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में पिछले ढाई साल से शतक नहीं बनाया है.

इस लचर प्रदर्शन के कारण फैन्स भी निराश हैं. साथ ही अब हर तरफ कोहली को टीम से बाहर करने या उन्हें और मौका देने की बातें होने लगी हैं. कुछ मौका देने के पक्ष में हैं, जबकि कुछ सीधे बाहर करने और अपने को साबित करने की बात करते हैं.

Advertisement

इसी बीच कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक टॉप के अधिकारी का अहम बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि सेलेक्शन हमेशा ही प्रदर्शन के आधार पर होता है. इसमें किसी को भी बाहर किया जा सकता है, फिर वो चाहें विराट कोहली हों या फिर कोई प्लेयर.

'कोहली जैसे प्लेयर देश की सेवा के लिए बने'

बीसीसीआई के एक टॉप के अधिकारी ने कहा, 'देखिए विराट कोहली जैसे खिलाड़ी देश की सेवा करने के लिए बने हैं. विराट ने पिछले 10 सालों में जो किया है, वह अद्भुत है. वह सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान रहे हैं. खासकर कोहली ने व्हॉइट बॉल और रेड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. मगर सभी खिलाड़ी किसी ना किसी समय खराब दौर से गुजरते ही हैं. विराट के साथ भी वैसा ही है. मुझे लगता है कि वह वापसी करेगा.'

Advertisement

'विराट कोहली को बाहर नहीं करना चाहिए'

यह पूछे जाने पर कि क्या वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्शन के समय कोहली के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी?  इस पर अधिकारी ने कहा, 'देखिए, बतौर कप्तान और खिलाड़ी कोहली ने देश के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. हां लेकिन मौजूदा समय में कोहली रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन मैं नहीं मानता कि उन्हें बाहर करना चाहिए. हम चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने दें ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें.'

एशिया कप में भी कोहली को मिल सकता है मौका

अधिकारी ने कहा, 'हालांकि मैं यह भी कहना चाहता हूं कि यदि प्रदर्शन के आधार पर सेलेक्शन की बात आती है, तो किसी को भी टीम से बाहर किया जा सकता है, चाहें विराट कोहली हों या कोई और. इंग्लैंड दौरे के बाद और भी काफी सीरीज खेलनी हैं. जहां कोहली को आजमाया जा सकता है.

उन्होंने कहा, 'खासकर एशिया कप में मौका दे सकते हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही होना है. उसके बाद सेलेक्टर्स ही फैसला लेंगे. हमारे पास अभी टी20 वर्ल्ड कप तक काफी समय है. वह एक की-प्लेयर है और इस पर कोई हल्ला भी नहीं होना चाहिए. यह सिर्फ समय की बात है. उन्हें और वक्त देना चाहिए.'

Advertisement

ढाई साल से शतक नहीं लगा सके कोहली

बता दें कि विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में पिछले ढाई साल से शतक नहीं बनाया है. उन्होंने पिछली सेंचुरी नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब कोहली ने कोलकाता में खेले गए इस टेस्ट में 136 रनों की पारी खेली थी. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भी कोहली ने सिर्फ 31 (11+20) रन बनाए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement