
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं. गांगुली के चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. नेताओं से लेकर खिलाड़ी तक सौरव गांगुली की सेहत की जानकारी ले रहे हैं. इस बीच, अस्पताल की ओर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की सेहत को लेकर अपडेट आया है.
बयान के मुताबिक, सौरव गांगुली का रेस्पिरेटरी रेट 15 प्रति मिनट है और उनका रूटीन ECG भी किया गया जो संतोषजनक है. सौरव गांगुली ने रविवार रात 10 बजे खाना खाया. उन्होंने डिनर में दाल, सब्जी, चावल और कस्टर्ड लिया. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली डॉ सरोज मंडल, डॉ सौतिक पांडा, डॉ सप्तर्षि बासु की निगरानी में हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं, गांगुली के आगे के इलाज को लेकर 9 सदस्यों का मेडिकल बोर्ड सोमवार को बैठक करेगा. मेडिकल बोर्ड गांगुली के परिवार के सदस्यों के साथ आगे के इलाज के लिए चर्चा करेगा. इलाज करने वाले डॉक्टर सौरव गांगुली की स्वास्थ्य स्थिति पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं और समय-समय पर उचित उपाय कर रहे हैं.
मेडिकल बोर्ड के सदस्य सोमवार सुबह 11:30 बजे बैठक करेंगे. इस दौरान मेडिकल बोर्ड दादा के आगे के इलाज को लेकर उनके परिवार के साथ चर्चा करेगा.
बता दें कि सौरव गांगुली की तबीयत शनिवार (2 जनवरी) सुबह अचानक खराब हो गई थी. अपने घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ. इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में एडमिट कराया. 48 वर्षीय सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में उनका इलाज करने वाले डॉ. आफताब खान ने बताया था कि सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी हुई है.
वुडलैंड्स अस्पताल की सीईओ डॉ. रूपाली बसु और डॉ. सरोज मंडल ने बताया था कि उनके हार्ट में कई ब्लॉकेज थे, जो 'क्रिटिकल थे'. उन्हें स्टेंट लगाया गया.
अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि गांगुली के परिवार में ‘इसकैमिक हार्ट डिजीज’ को इतिहास रहा है. इस बीमारी में सीने में दर्द या असहजता पैदा होती है जो हृदय के किसी हिस्से में पर्याप्त रक्त नहीं मिलने के कारण होता है. ऐसा अधिकतर उत्साह या उत्तेजना के दौरान होता है, जब हृदय के रक्त के अधिक प्रवाह की जरूरत होती है.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गांगुली का हालचाल जाना. उन्होंने उनकी पत्नी डोना गांगुली से बातचीत की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं.