Advertisement

BCCI के इंकार से पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट पर छाए संदेह के बादल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है और इसलिए एशिया इमर्जिंग नेशन कप की मेजबानी श्रीलंका या बांग्लादेश को सौंपी जा सकती है.

बीसीसीआई (फाइल) बीसीसीआई (फाइल)
तरुण वर्मा
  • कराची ,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

बीसीसीआई का इस साल अप्रैल में पाकिस्तान में होने वाले एशिया इमर्जिंग नेशन कप के लिए टीम भेजने से इंकार करने के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सवालिया निशान लग गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है और इसलिए एशिया इमर्जिंग नेशन कप की मेजबानी श्रीलंका या बांग्लादेश को सौंपी जा सकती है.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने कहा, 'हम यह सोचकर इस साल अप्रैल में इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हुए थे कि सभी देश इसमें भाग लेंगे.'

वर्ल्ड कप 2003 के दौरान यह काम कर रहे थे धोनी, काश तब मेरी टीम में होते: गांगुली

आपको बता दें कि इसके अलावा आईपीएल से बराबरी करने की सोच रही पाकिस्तान सुपर लीग का सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है. दरअसल, पाकिस्‍तान सुपर लीग दर्शकों के लिए तरस रही है.

इस समय पीएसएल का तीसरा सीजन संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है, लेकिन मैच देखने के लिए दर्शकों में कोई उत्‍साह नहीं है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर फैंस मजाक बना रहे हैं और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का भी जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement