Advertisement

भाई-भाई में उलझी BCCI, लेग स्पिनर राहुल की जगह पेसर दीपक चाहर का हुआ चयन

बीसीसीआई ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में गलती स्वीकार करते हुए कहा, ‘गलती से जिक्र किया गया था कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की एकदिवसीय श्रृंखला से पूर्व इस टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में दीपक चाहर बोर्ड अध्यक्ष एकादश का प्रतिनिधित्व करेगा. राहुल चाहर टीम का हिस्सा होंगे जो मुंबई के सीसीआई में दो मैच खेलेगी.’

दीपक चाहर और राहुल चाहर दीपक चाहर और राहुल चाहर
BHASHA
  • मुंबई,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

एक जैसे नाम को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा होना कोई नई बात नहीं है आम तौर पर अक्सर ऐसा होता है. लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई किसी खिलाड़ी के चयन में ऐसी गलती कर दे तो यह वाकई चौंकाने वाला है. ऐसी ही एक गलती करते हुए BCCI ने राजस्थान के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में शामिल किया लेकिन बाद में उन्हें उनके चचेरे भाई राहुल से बदल दिया जो लेग स्पिनर हैं.

Advertisement

बीसीसीआई ने कल विज्ञप्ति जारी की थी जिसमें बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में दीपक का नाम शामिल था जिस पर सवाल उठे थे क्योंकि टीम में जगह बनाने के लिए उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं था. बाद में पता चला कि चयनकर्ता राहुल को चुनना चाहते थे जो भारत के अंडर 19 खिलाड़ी हैं और हाल में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि समझा जा रहा है कि नाम को लेकर गफलत हुई जिससे यह गलती हुई.

बीसीसीआई ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति में गलती स्वीकार करते हुए कहा, ‘गलती से जिक्र किया गया था कि भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की एकदिवसीय श्रृंखला से पूर्व इस टीम के खिलाफ अभ्यास मैच में दीपक चाहर बोर्ड अध्यक्ष एकादश का प्रतिनिधित्व करेगा. बीसीसीआई ने सफाई देते हुए कहा कि अब राहुल चाहर उस टीम का हिस्सा होंगे जो मुंबई के सीसीआई में दो मैच खेलेगी.’

Advertisement

इस बीच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुभम गिल न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं और दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 162 रन बनाने वाले अंकित बावने पहले तीन मैचों में उनकी जगह लेंगे. उन्हें पहले अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था. अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अंतिम दो एकदिवसीय मैचों के लिए दीपक हुड्डा को भी टीम में शामिल किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement