Advertisement

IPL 10 के उद्घाटन समारोह में किया जाएगा 'फैब फाइव' को सम्मानित

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फैब फाइव के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट के पांच दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को आईपीएल 10 के उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानित करने का फैसला किया है.

फैब फाइव फैब फाइव
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने फैब फाइव के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट के पांच दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को आईपीएल 10 के उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानित करने का फैसला किया है.

पांच अप्रैल को हैदराबाद में किया जाएगा सम्मानित
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि, आज बैठक में यह फैसला किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पांच दिग्गज खिलाड़ी जिनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग शामिल है उनको पांच अप्रैल को हैदराबाद में आईपीएल 10 के उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

कुंबले का नाम इस लिस्ट से नदारद
इन पांच खिलाड़ियों में से चार भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि पूर्व कप्तान और वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले को सम्मानित किए जाने वाले खिलाडि़यों की सूची में क्यों नहीं रखा गया. कुंबले का भी भारत के स्वर्णिम दौर में इन पांचों के साथ समान योगदान रहा है. इस बीच डायना एडुल्जी के आग्रह पर पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटरों को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा. उन्हें उनके आईपीएल के स्थानीय स्थलों पर मैचों के दौरान चेक सौंपे जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement