Advertisement

BCCI ने गावस्कर से कहा- कंपनी में रहें या कमेंट्री करें: रिपोर्ट

गावस्कर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी- प्रोफेशन मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के निदेशक हैं, जिसकी स्थापना 1985 में की गई थी.

सुनील गावस्कर सुनील गावस्कर
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर के सामने अब अपनी कंपनी में बने रहने और कमेंट्री में से किसी को चुनने का विकल्प है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हितों के टकराव के मद्देनजर गावस्कर पर दबाव बनाया है.

गावस्कर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी- प्रोफेशन मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के निदेशक हैं, जिसकी स्थापना 1985 में की गई थी. यह कंपनी भारत के विभिन्न स्पोर्ट्स इंवेट के अलावा भारतीय क्रिकेट से भी जुड़ी है. सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति (सीओए) के पूर्व सदस्य और इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने अपने इस्तीफे में इस बात मामले को उठाया था.

Advertisement

खबरों के मुताबिक गावस्कर कमेंट्री करना चाहते हैं. उन्होंने कंपनी में अपना हिस्सा किसी परिवार वाले के नाम करने का प्रस्ताव दिया है. लेकिन सीओए को ये प्रस्ताव मंजूर नहीं. गावस्कर को कह दिया गया है कि अगर उन्हें कमेंटेटर के तौर पर बने रहना है, तो कंपनी में अपना हिस्सा किसी बाहर वाले के नाम करना होगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement