Advertisement

Team India: लगातार चोट से परेशान टीम इंडिया! BCCI को अब नए ट्रेनर और फिजियो की तलाश

भारतीय टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार चोट से जूझ रही है. इस वक्त भी टीम के कुछ युवा खिलाड़ी चोट से उबरने के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में समय बिता रहे हैं.

Rohit Sharma (PTI) Rohit Sharma (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • लगातार चोट ने बढ़ाई BCCI की चिंता
  • सपोर्ट स्टाफ और NCA में होगा बदलाव

अक्टूबर में UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को लगातार चोट से जूझना पड़ा है. अभी भी टीम के कुछ खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में चोट से उबरने में जुटे हुए हैं. इससे पहले टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से खराब फिटनेस का सिलसिला शुरू हुआ था.

Advertisement

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों और रिकवरी में समय को लेकर चिंता व्यक्त की है, साथी ही बोर्ड अब नए फिजियो और साथ ही एनसीए में स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच की नई नियुक्ति भी कर सकता है. 

अब होंगी नई नियुक्तियां

कोच राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में अब भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही नए फिजियो और स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच मिलने जा रहा है जो नितिन पटेल की अगुवाई वाली एक समर्पित स्पोर्ट्स साइंस एंड मेडिकल टीम (SSSM) का हिस्सा होंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपनी SSSM टीम के लिए कई नियुक्तियां करने जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम (पुरुष और महिला) तथा जूनियर टीम (पुरुष और महिला) और 'ए' टीम के लिए फिजियो और ट्रेनर (स्ट्रेंथ एवं कंडीशनिंग कोच) भी शामिल है. 

Advertisement

इसके अलावा चोट से उबरने के समय के लिए भी विशेषज्ञ होंगे. इन 'रिहैब स्पेशलिस्ट' के लिए भी बीसीसीआई ने आवेदन मांगे हैं. फिजियो और ट्रेनर के दो ग्रुप होंगे जिसमें पहला ग्रुप सीनियर जबकि दूसरा ग्रुप जूनियर टीम के अलावा घरेलू क्रिकेट में काम करेगा. भारतीय टीम और NCA के वर्तमान स्टाफ का इन पदों के लिए फिर से आवेदन करने की संभावना है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मार्च है. 

इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर

कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, रवींद्र जडेजा समेट कुछ युवा खिलाड़ियों को भी हालिया मौकों पर चोट ने काफी परेशान किया. मौजूदा वक्त में सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़ और दीपक चाहर दोबारा फिट होने के लिए रिकवरी की कोशिश में जुटे हुए हैं. हार्दिक पंड्या की फिटनेस रिकवरी में लग रहा समय भी टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement