Advertisement

Indian Cricket Team New Coaching Staff: नए हेड कोच गौतम गंभीर की आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस... हो सकता है नए कोचिंग स्टाफ का ऐलान

भारतीय टीम अब श्रीलंका दौरा के लिए रवाना होगी. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज होगी. यह नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा रहेगा. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तानी संभालेंगे. जबकि वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे. आज गौतम गंभीर की बतौर हेड कोच पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.

भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर. भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Indian Cricket Team New Coaching Staff: भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मिशन के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. यह मिशन श्रीलंका दौरा है, जहां भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 और 3 ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. यह नए हेड कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा रहेगा.

साथ ही आज गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आएंगे. गंभीर की आज पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर भी साथ रहेंगे. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई के ग्रैंड हयात बीकेसी में होगी.

Advertisement

इस तरह हो सकता है गंभीर का कोचिंग स्टाफ

बीसीसीआई इसी मीटिंग के दौरान नए कोचिंग स्टाफ का भी ऐलान कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर और नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रेयान टेन डोएशेट को सहायक कोच बनाया जा सकता है. यह दोनों मजबूत दावेदार हैं.

जबकि टी दिलीप अभी फील्डिंग कोच हैं और उन्हें इसी पद पर बरकरार रखा जा सकता है. इसके अलावा गेंदबाजी कोच के रूप में साउथ अफ्रीका के पूर्व बॉलर मोर्ने मोर्कल मजबूत दावेदार हैं. वो श्रीलंका दौरे के बाद पद संभाल सकते हैं. जबकि श्रीलंका दौरे के लिए बतौर बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले भेजा जाएगा. साईराज अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के सदस्य हैं.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

Advertisement

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement