Advertisement

Ben Stokes Retirement: आखिरी बार वनडे खेलने उतरे बेन स्टोक्स, मैदान पर आते ही छलके आंसू, Video

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरे हैं. स्टोक्स ने सोमवार को वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था.

बेन स्टोक्स (@Twitter) बेन स्टोक्स (@Twitter)
aajtak.in
  • चेस्टर ली स्ट्रीट,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST
  • आखिरी वनडे मैच खेलने उतरे बेन स्टोक्स
  • मैदान में कदम रखते ही हुए इमोशनल

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला चेस्टर ली स्ट्रीट में खेला जा रहा है. यह मुकाबला इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए काफी खास है जो अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में आखिरी बार मैदान पर उतरे हैं. गौरतलब स्टोक्स ने सोमवार (18 जुलाई) को वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था.

Advertisement

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. ऐसे में इंग्लैंड की टीम जब मैदान पर फील्डिंग के लिए उतरने जा रही थी तो उस समय का माहौल काफी भावुक कर देने वाला था. मैदान पर कदम रखते वक्त बेन स्टोक्स अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखें आंसूओं से सराबोर थी. इंग्लैंड क्रिकेट ने इस वाकये का वीडियो शेयर किया है.

टेस्ट और टी20 से नहीं लिया है रिटायरमेंट

बेन स्टोक्स ने वनडे से भले ही रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट में इ्ंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. बेन स्टोक्स को हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. बतौर फुलटाइम कप्तान बेन स्टोक्स की मैकुलम की अगुवाई में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में स्टोक्स की कप्तानी में भारत के खिलाफ इंग्लिश टीम को यादगार जीत हासिल हुई थी.

Advertisement

बेन स्टोक्स का इंटरनेशनल करियर

बेन स्टोक्स ने इस मुकाबले से पहले तक 104 वनडे मैचों में 39.44 के औसत से 2919 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं  गेंदबाजी में उन्होंने 87 पारियों में 41.79 के एवरेज से 74 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा. गेंद के साथ उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, मैटी पॉट्स.

साउथअफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, रस्सी वेन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज (कप्तान), एनरिक नोर्किया, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement