
टी-20 वर्ल्डकप 2022 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं. वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज चल रही है. इंग्लैंड ने बुधवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में 8 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड ने पहला टी-20 मैच भी 8 रनों से ही जीता था.
लेकिन नतीजे से इतर इस मैच में बेन स्टोक्स की कमाल की फील्डिंग ने सुर्खियां बटोरी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बेन स्टोक्स ने बाउंड्री पर हवा में उछलते हुए एक हाथ से बॉल लपकी और नीचे गिरने से पहले बॉल को ग्राउंड के अंदर फेंक दिया.
भले ही बेन स्टोक्स यह कैच ना पकड़ पाए हो लेकिन अपने इस कमाल के एफर्ट से उन्होंने इसे छक्का जाने से बचा लिया. साथ ही अपनी टीम को जीत दिलाने में एक अहम भूमिका भी निभाई. यह कमाल की फील्डिंग ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में देखने को मिली.
जब सैम कुरेन की बॉल पर मिचेल मार्श ने शॉट मारा, तब वह 34 रन के स्कोर पर खेल रहे थे. बेन स्टोक्स लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे, जहां उन्होंने यह कमाल करते हुए अपनी टीम के लिए रन बचाए.
अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन बनाए, इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 49 बॉल में 82 रनों की पारी खेली. डेविड मलान ने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा मोइन अली ने 27 बॉल में 44 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 170 रन बनाए और 8 रन से मैच गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने 45 रन, टिम डेविड ने 23 बॉल में 40 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 22 रनों की जरूरत थी, पहली बॉल पर छक्का आया, लेकिन उसके बाद भी वह जीत नहीं सकी. इंग्लैंड ने तीन टी-20 मैच की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है, आखिरी टी-20 मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा और 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो रही है.