Advertisement

Ben Stokes: 'I Love Virat', वनडे से रिटायरमेंट के बाद बेन स्टोक्स ने विराट कोहली पर दिया बयान

वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्हें कोहली के खिलाफ खेलने में काफी मज़ा आया.

Ben Stokes, Virat Kohli (File Pic: Getty) Ben Stokes, Virat Kohli (File Pic: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • बेन स्टोक्स ने खेला अपना आखिरी वनडे मैच
  • विराट कोहली महान खिलाड़ियों में से एक: स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मंगलवार (19 जुलाई) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स ने अपना आखिरी मैच खेला. मैच से पहले बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली उन्हें खूब पसंद है और वह उन्हें बहुत चाहते हैं. 

विराट कोहली इस वक्त बुरी फॉर्म से गुज़र रहे हैं और लगातार क्रिकेट वर्ल्ड में उनको लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया है और अब उन्होंने विराट कोहली पर खुलकर बात की है. 

Advertisement

बेन स्टोक्स ने कहा, ‘देखिए, विराट कोहली की गिनती इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में होगी जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरा है. वो एक शानदार खिलाड़ी हैं, जब भी मुझे उनके खिलाफ खेलने का मौका मिला काफी मज़ा आया.’

बेन स्टोक्स बोले कि किसी भी मैच में वह खुद को जिस तरह से झकझोर देते हैं, जब आप इस तरह के खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हो तब आप समझते हो कि टॉप लेवल पर खेलना सिर्फ आपके लिए नहीं बल्कि सभी के लिए कितना मायने रखता है. 

विराट कोहली को लेकर बेन स्टोक्स बोले कि जब भी मैं उनके खिलाफ खेलता हूं, मुझे अच्छा लगता है. मुझे उम्मीद है आगे भी मैदान पर हमारा मुकाबला होगा. ऐसे में उन्होंने जो मेरे लिए कहा, सुनकर अच्छा लगा. 

बता दें कि बेन स्टोक्स ने जब वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान किया, तब विराट कोहली ने उनके इंस्टाग्राम पर कमेंट किया. विराट कोहली ने कमेंट किया 'स्टोक्स, आप सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने अब तक खेला है. आपका रिस्पेक्ट करना बनता है.' 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement