
Ben Stokes Wanindu Hasaranga Retirement: वनडे वर्ल्ड कप 2023 एकदम नजदीक है. भारत की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. मगर इससे पहले ही क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों के संन्यास से जुड़ी दो बड़ी खबरें सामने आ रही हैं.
एक खबर इंग्लैंड से आई है. जहां स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपनी टीम को दोबारा चैम्पियन बनाने लिए वनडे से अपने संन्यास का फैसला बदल सकते हैं. यानी वो संन्यास तोड़कर एक बार फिर वनडे क्रिकेट खेलते दिखाई दे सकते हैं.
हसारंगा ने लिया टेस्ट से संन्यास
दूसरी खबर श्रीलंका से सामने आ रही है. यहां टीम के स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-1 गेंदबाज रहे हसारंगा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस बात की पुष्टि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने किया है.
इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि 26 साल के हसारंगा ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दे दी है. उन्होंने बताया है कि वो वनडे और टी20 में पूरा ध्यान देना चाहते हैं. इसी कारण टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं. हसारंगा ने अब तक 4 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 4 विकेट लिए और 196 रन बनाए. हालांकि अब आईसीसी ने संन्यास की पुष्टि कर दी है.
वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे बेन स्टोक्स!
ब्रिटिश अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक, 'बेन स्टोक्स यू-टर्न के लिए तैयार हैं. वह अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से वापसी कर इंग्लैंड को भारत में इस साल वर्ल्ड कप में मदद करेंगे. भले ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में नहीं खेल पाएं. अगर व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर से पूछें तो टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स अब वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार हो सकते हैं.'
बता दें कि बेन स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को चैम्पियन बनाया था. इसके बाद पिछले साल यानी जुलाई 2022 में उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज के बाद वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर उनसे पूछा गया था तो स्टोक्स ने कहा था कि अब वो लंबी छुट्टियों पर जाना चाहते हैं और ऐसा कोई प्लान नहीं है. लेकिन अब स्टोक्स इंग्लैंड के लिए खेलने को तैयार हो गए हैं. स्टोक्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मैचों में 2924 रन बनाए हैं.