Advertisement

इंग्लैंड को बड़ा झटका! बेन स्टोक्स का एशेज नहीं खेलना तय, जानिए वजह

इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स का एशेज सीरीज से बाहर रहना तय लग रहा है. दरअसल, उनकी टूटी हुई उंगली का दूसरा ऑपरेशन हुआ है.

Ben Stokes. (Getty) Ben Stokes. (Getty)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • बेन स्टोक्स का एशेज सीरीज से बाहर रहना तय लग रहा है
  • उनकी टूटी हुई उंगली का दूसरा ऑपरेशन हुआ है

इंग्लैंड के स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स का एशेज सीरीज से बाहर रहना तय लग रहा है. दरअसल, उनकी टूटी हुई उंगली का दूसरा ऑपरेशन हुआ है.
भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहने के बाद से क्रिकेट से अनिश्चितकाल का ब्रेक लेने वाले स्टोक्स को चार महीने पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलते समय बाएं हाथ की तर्जनी उंगली (Left index finger) में चोट लगी थी.

Advertisement

टेब्लायड ‘ डेली मिरर’ के अनुसार, ‘अप्रैल में स्टोक्स की उंगली का पहला ऑपरेशन करने वाले लीड्स के डॉक्टर डग कैंपबेल ने दूसरा ऑपरेशन भी किया है.’ रिपोर्ट में कहा गया कि स्टोक्स की उंगली अब तेजी से ठीक होगी और उन्हें दर्द से भी राहत मिलेगी. 

गुरुवार को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इसकी पुष्टि कर दी है. इसीबी के बयान में कहा गया कि सोमवार को स्टोक्स की उंगली का दूसरा ऑपरेशन किया गया.

 

उनके निकट भविष्य में मैदान पर लौटने की संभावना नहीं है. एशेज सीरीज दिसंबर जनवरी में खेली जाएगी. स्टोक्स ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी क्लेयर के साथ फोटो भी डाली है, जिसमें उनकी तर्जनी में पट्टी बंधी हुई है. अब उन्हें ईसीबी की मेडिकल टीम की देखरेख में अगले चार सप्ताह तक गहन पुनर्वास अवधि से गुजरना होगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी इंग्लैंड 

इंग्लैंड टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने को राजी हो गई है, जिससे वहां कड़े कोरोना प्रोटोकॉल के बीच उनकी भागीदारी को लेकर लग रही अटकलों पर भी विराम लग गया है.

‘डेली टेलिग्राफ’ ने कहा है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रतिनिधियों, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के बीच बातचीत सकारात्मक रही.

बातचीत के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में कड़े कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर चिंता जताई. अखबार ने कहा कि रूट की अगुवाई में इंग्लैंड के कई खिलाड़ी सीरीज में खेलने की पुष्टि कर चुके हैं.

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जोस बटलर अकेले खिलाड़ी होंगे जो ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. उन्होंने लंबे समय तक परिवार से दूर रहने को लेकर चिंता जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement