Advertisement

Ben Stokes: 'मैं चाहता था कि भारतीय टीम 450 रन बनाए', जीत के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने ऐसा क्यों कहा?

भारतीय टीम के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड टीम ने 378 रनों के टारगेट को 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. मैच जीतने के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई...

Ben Stokes (Twitter) Ben Stokes (Twitter)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST
  • इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से शिकस्त दी
  • एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लिश टीम का आक्रामक खेल

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में लगातार शानदार सफर तय किया है. हाल ही में उन्होंने टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया. इसके बाद टीम इंडिया को भी एजबेस्टन टेस्ट में 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करा दिया.

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड टीम ने 378 रनों के टारगेट को 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. इस जीत के बाद बेन स्टोक्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं चाहता था कि भारतीय टीम 450 रन बनाए. ताकि हम अपने बल्लेबाजों को आजमा सकें.

Advertisement

दरअसल, न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लिश कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा था कि वह अपने खिलाड़ियों को दूर तक जाते हुए देखना चाहते हैं, ताकि यह देखा जा सके कि प्लेयर्स कहां तक जा सकते हैं. इसी बयान के बाद स्टोक्स ने भी अब भारतीय टीम को हराने के बाद मजाकिया अंदाज में इंग्लिश बल्लेबाजों को टेस्ट करने की बात कही.

भारतीय टीम टारगेट सेट करने में घबरा रही होगी

बेन स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'पता नहीं यह लाइन (टेस्टिंग) कहां खत्म होती है. मैं तो यही चाहता था कि भारतीय टीम 450 रनों तक पहुंचे, ताकि हम यह देख सकें कि हम क्या कर सकते हैं. मैंने कल (मैच के चौथे दिन) दिन का खत्म होने के बाद कहा था कि यह समझो की भारतीय टीम हमें किस तरह से देख रही होगी. मैच अब चौथी पारी में है और उनका पूरा ध्यान हमारे खेलने के तरीकों पर ही होगा. साथ ही वह घबरा भी रहे होंगे.'

Advertisement

कोच ने कहा कि मैदान पर जाकर तोड़फोड़ करो

स्टोक्स ने कहा, 'बतौर एक टीम इस स्थिति में होने पर टीमें अपनी पारी खत्म करने से डरेंगी. खासकर जब उनके पास बढ़त भी हो. हमें ड्रेसिंग रूम से सीधा निर्देश मिला था कि मैदान में जाएं और तोड़फोड़ कर दें. कोच ने भी नतीजों पर नहीं, बल्कि एंजॉय करने पर ध्यान देने के लिए कहा. जब आपके पास मैदान में जाकर क्या करना है, यह पता हो तो ऐसे में खेल काफी सरल भी हो जाता है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement