
बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अलूर (कर्नाटक) में मध्यप्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खिलाफ मुकाबले में मनोज तिवारी ने शानदार 102 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. मनोज तिवारी के फर्स्ट क्लास करियर का 29वां शतक रहा. उनकी इस पारी की बदौलत ही बंगाल की टीम 273 रनों के आंकड़े तक पहुंचने में कामयब रही.
मनोज तिवारी ने शतक बनाने के बाद एक स्पेशल पर्ची लहराया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस पर्ची में तिवारी ने दिल की तस्वीर बनाई थी. साथ ही अपनी पत्नी सुष्मिता और बच्चों का नाम लिखा था. मनोज तिवारी का रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में यह लगातार दूसरा शतक है. तिवारी ने क्वार्टफाइनल मैच में भी झारखंड के खिलाफ 136 रन बनाए थे.
एमपी को हासिल हुई 68 रनों की बढ़त
एक समय बंगाल की टीम 54 रनों पर 5 विकेट खोकर संकट में दिखाई दे रही थी. लेकिन इसके बाद मनोज तिवारी और शाहबाज अहमद ने छठे विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी कर पारी को आगे बढ़ाया. शाहबाज अहमद ने भी 116 रनों की शानदार पारी खेली. इससे पहले मध्य प्रदेश की पहली पारी 341 रनों पर सिमट गई थी. विकेटकीपर हिमांशु मंत्री ने 165 और अक्षत रघुवंशी ने 63 रनों की पारी खेली थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर मध्य प्रदेश को 68 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई.
2013 में मनोज तिवारी ने की थी शादी
मनोज तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहते हैं. मनोज तिवारी ने साल 2013 में सुष्मिता रॉय से शादी की थी. दोनों ने शादी से लगभग सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. सुष्मिता को कई बार मैदान अपने पति को चीयर करते देखा जा चुका है. मनोज तिवारी ने भारत के लिए कुल 15 मुकाबलों में भाग लिया, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.