
IND vs SL: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के लिए बुरी खबर सामने आई है. आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को औसत से खराब (below average) करार दिया है, जिसका इस्तेमाल भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में किया गया था. नतीजतन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को एक डिमेरिट अंक प्राप्त हुआ है.
आईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक जवागल श्रीनाथ ने कहा, 'पिच ने पहले दिन ही बहुत अधिक टर्न करना शुरू कर दिया था. हालांकि, हर सत्र के साथ इसमें सुधार हुआ था. मेरे विचार से यह बल्ले और गेंद के बीच एक समान प्रतियोगिता नहीं थी.'
आईसीसी की संशोधित पिच और आउटफील्ड निगरानी प्रोसेस को 4 जनवरी 2018 में पेश किया गया था. इसके मुताबिक यदि किसी पिच या आउटफील्ड को खराब करार दिया गया है, तो उस स्थान को कई डिमेरिट अंक आवंटित किए जाएंगे. एक डिमेरिट अंक उन स्थानों को दिया जाएगा जिनकी पिचों को मैच रेफरी द्वारा औसत से कम के रूप में रेट किया जाता है.
वहीं तीन और पांच डिमेरिट अंक उन स्थानों को दिए जाएंगे जिनकी पिचों को क्रमशः खराब और अनफिट के रूप में चिह्नित किया गया है. जब आउटफील्ड को औसत से कम के रूप में रेट किया जाता है तो कोई डिमेरिट अंक नहीं दिया जाएगा, लेकिन दो और पांच डिमेरिट अंक उन स्थानों को दिए जाएंगे जिनके आउटफील्ड को क्रमशः खराब और अनफिट के रूप में चिह्नित किया जाता है. डिमेरिट अंक की अवधि पांच साल के लिए सक्रिय रहती है.
जब कोई ग्राउंड पांच डिमेरिट अंक जमा करता है (या उस सीमा को पार करता है), तो उसे 12 महीने की अवधि के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने से निलंबित कर दिया जाता है. वहीं एक वेन्यू को 24 महीने के लिए किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन से निलंबित कर दिया जाएगा, जब वह 10 डेमिरिट प्वाइंट की सीमा तक पहुंच जाएगा.
भारत ने जीता था मुकाबला
बेंगलुरु में आयोजित डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा था. पहले दिन कुल 16 विकेट गिरे, जिनमें से नौ स्पिनर्स ने लिए. पहले दिन के अंत में भारत को 252 रनों पर आउट करने के बाद श्रीलंका ने 86/6 रन बनाए थे. फिर दूसरे दिन की शुरुआत में श्रीलंकाई टीम 109 रन पर आउट हो गई थी.
बाद में भारत ने श्रीलंका के सामने 447 रनोंं का लक्ष्य रखा गया. मेहमान टीम ने अंतिम पारी में बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार शतक बनाया था. हालांकि, श्रीलंकाई टीम 238 रनोंं से मुकाबला हार गई थी. इस जीत के साथ ही भारत 2-0 से श्रीलंका का सफाया कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में नंबर-4 पर पहुंच गया था.