Advertisement

Women's Ashes, Beth Mooney: टूटे जबड़े के साथ खेल रही क्रिकेटर, चौका बचाने के लिए लगा दी डाइव- Video

28 वर्षीय बेथ मूनी की 17 जनवरी को जबड़े की सर्जरी हुई थी. इसके बावजूद बेथ मूनी ने ऐसी करामाती फील्डिंग की, जिसने क्रिकेट फैंस को उनका कायल बना दिया है.

Beth Mooney (twitter) Beth Mooney (twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST
  • इंग्लैंड-AUS के बीच महिला टेस्ट मैच जारी 
  • बेथ मूनी शानदार फील्डिंग के चलते सुर्खियों में

Women's Ashes, Beth Mooney: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमें के बीच एशेज सीरीज के तहत इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा. मानुका ओवल में दोनों टीमों मशक्कत कर रही हैं. मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेथ मूनी सूर्खियों में रहीं. मूनी जबड़े में  फ्रैक्चर के बावजूद इस मुकाबले में भाग लेने उतरी हैं.

चोट के बावजूद मूनी ने ऐसी करामाती फील्डिंग की, जिसने क्रिकेट फैंस को उनका कायल बना दिया है. यह वाकया इंग्लिश पारी के 55वें ओवर में देखने को मिला. तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन के ओवर की दूसरी बॉल पर इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने शॉट खेला, जिसका पीछा करते हुए बेथ मूनी ने तेज गति से दौड़ लगाई और गेंद को बाउंड्री पार होने से पहले अंदर धकेल दिया.

Advertisement

हालांकि बल्लेबाजी में बेथ मूनी इस एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल तीन रन ही बना सकीं. लेकिन वह मैदान पर अपना शत-प्रतिशत दे रही हैं. बेथ मूनी के अविश्वसनीय क्षेत्ररक्षण का वीडियो 7Cricket ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.

28 वर्षीय मूनी की 17 जनवरी को सर्जरी हुई थी क्योंकि नेट सत्र के दौरान उनके जबड़े में चोट लग गई थी. भले ही विक्टोरियाई क्रिकेटर ने इस टेस्ट में भाग लेने का फैसला किया हो, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि उनके चेहरे में धातु की तीन प्लेट और निचले दांत में वायर लगाया गया है.

मुकाबले की बात करें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान मेग लैनिंग के शानदार 93 रनों की बदौलत 337/9 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक आठ विकेट पर 235/8 रन बनाए थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अभी भी पहली पारी के आधार पर 102 रनों की पहली पारी की बढ़त है. लेकिन कप्तान हीदर नाइट के 127 रनों के स्कोर पर डटे होने से मेहमान टीम राहत की सांस ले रही होगी.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement