
Team India Coach: टी-20 वर्ल्डकप में हिस्सा ले रही टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट के बाद नया कोचिंग स्टाफ मिलना है. हेड कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बीसीसीआई ने सभी पदों के लिए जॉब एप्लीकेशन भी निकाल दी हैं. लेकिन माना जा रहा है कि टीम इंडिया के मौजूदा बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर दोबारा इस जॉब के लिए अप्लाई नहीं करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ही कोच अब किसी आईपीएल टीम के साथ जुड़ सकते हैं. बीसीसीआई द्वारा निकाली गई एप्लीकेशन के मुताबिक, जो भी व्यक्ति कोचिंग पॉजिशन के लिए अप्लाई करना चाहता है उसकी उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए.
भरत अरुण की उम्र 60 के करीब है, जबकि श्रीधर की उम्र 50 के करीब है. हालांकि, इसके बावजूद दोनों ही दोबारा जॉब के लिए अप्लाई नहीं करेंगे. माना जा रहा है कि दोनों किसी आईपीएल टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
बता दें कि जब रवि शास्त्री ने बतौर टीम डायरेक्टर और फिर टीम हेड कोच ज्वाइन किया था, तभी से ही भरत अरुण और आर. श्रीधर टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं.
भरत अरुण की अगुवाई में ही टीम इंडिया के पास टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन फास्ट बॉलिंग अटैक तैयार हो पाया है. लेकिन अब क्योंकि कार्यकाल खत्म हो रहा है तब इन सभी की विदाई होना तय माना जा रहा है.
लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं. अभी कुछ आधिकारिक नहीं हुआ है, लेकिन इस खबर के बाद ही बीसीसीआई ने कोचिंग पदों के लिए एप्लीकेशन निकाली थी. माना जा रहा है कि अगर राहुल द्रविड़ हेड कोच बनते हैं, तो पारस म्हाब्रे बॉलिंग कोच की भूमिका निभा सकते हैं.