Advertisement

ललित मोदी को झटका, RCA ने किया नागौर क्रिकेट संघ को निलंबित

एनएनआई नवनिर्वाचित राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकरिणी की पहली ही बैठक में अध्यक्ष सीपी जोशी ने नागौर जिला क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया है.

ललित मोदी ललित मोदी
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

एनएनआई नवनिर्वाचित राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकरिणी की पहली ही बैठक में अध्यक्ष सीपी जोशी ने नागौर जिला क्रिकेट संघ को निलंबित कर दिया है. इस संघ के अध्यक्ष ललित मोदी और सचिव आर.सी.नांदू थे. 

आरसीए अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में बीसीसीआई से आरसीए के निलंबन को वापस लेने की तैयारियों पर विचार किया गया.

आप को बता दें कि बीसीसीआई ने साफ कहा था कि जब तक ललित मोदी को आरसीए से बाहर नहीं किया जाता, तब तक निलंबन जारी रहेगा. सचीव नांदू ने इसका कड़ा विरोध किया और इस फैसले को अंसवैधानिक बताया.उनका काम आरसीए के संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर संभालेंगे.

Advertisement

डॉ जोशी ने बताया कि आरसीए को बहाल करने के लिए मोदी को निलंबन करना जरूरी था. जोशी ने बताया कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. अब बीसीसीआई को पुन: पत्र भेजकर आरसीए का निलंबन रदद करने की मांग की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement