
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा. IPL की तरफ से इस ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी गई है. नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. इससे पहले सभी पुरानी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट और दो नई टीमों, लखनऊ और अहमदाबाद ने ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों का ऐलान भी कर दिया है. इस मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी भी हैं जिनके लिए सभी टीमों के बीच होड़ लगेगी.
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
मेगा ऑक्शन में शिखर धवन, फाफ डुप्लेसिस, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, डेविड वॉर्नर, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, क्विंटन डिकॉक, कौगिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस ऑक्शन में इन खिलाड़ियों के लिए सभी टीमों के बीच होड़ लगेगी. हमेशा की तरह इस ऑक्शन में भी कुछ चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है.
पिछले सीजन दिल्ली के लिए खेलने वाले शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों के रूप में उभर सकते हैं. डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद से विवाद के बाद एक नया ठिकाना तलाश करेंगे. वहीं, क्विंटन डिकॉक, पैट कमिंस, ट्रेंट बोल्ड अपने हालिया इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन की वजह से सभी टीमों की रडार में होंगे. इन खिलाड़ियों के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर टीमों की नजर होगी.
RCB के लिए पिछले सीजन बतौर ओपनर खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है, उन्हें भी इस ऑक्शन से काफी उम्मीदें होंगी. चेन्नई की रीढ़ माने जाने वाले सुरेश रैना भी इस बार एक नई टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. सुरेश रैना IPL के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उन पर सभी टीमें बतौर कप्तान भी दांव लगा सकती हैं. उन्होंने भी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा है. ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्व कप जिताने वाले मिचेल मार्श (2 करोड़ रु.) पर भी सभी टीमों की निगाहें होंगी.
इनके अलावा मोहम्मद नबी (1 करोड़ रु.), निकोलस पूरन (1.5 करोड़ रु.), लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (2 करोड़ रु.), कुलदीप यादव (1 करोड़ रु.), मुजीब जादरान (2 करोड़ रु.), जेसन होल्डर (1.5 करोड़ रु.), वानिंदु हसारंगा (1 करोड़ रु.) को भी ऑक्शन में बेहतर करने की उम्मीद रहेगी.