Advertisement

Bipin Rawat Tribute: बिपिन रावत के निधन पर विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने जताया दुख

बिपिन रावत के निधन की खबर के बाद सभी लोगों ने अपना दुख जाहिर किया. भारतीय खेल जगत के लोगों ने भी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है.

Bipin Rawat (PTI) Bipin Rawat (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • हेलिकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत की मौत
  • भारतीय खिलाड़यों ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ बिपिन रावत की अपनी पत्नी सहित 11 अन्य लोगों के साथ हादसे में मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, CDS बिपिन रावत तमिलनाडु के वेलिंग्टन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. यह हेलिकॉप्टर क्रैश कुन्नूर के घने जंगलों में हुआ. देर शाम तक भारतीय वायुसेना ने ट्वीट करके बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की मौत की पुष्टि कर दी. 

Advertisement

2016 में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक के मास्टरमाइंड बिपिन रावत की मौत की खबर के बाद सभी लोगों ने अपना दुख जाहिर किया. भारतीय खेल जगत के लोगों ने भी बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी है.

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल, भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा, कप्तान विराट कोहली और पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने भी बिपीन रावत को श्रद्धाजली दी. 

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिखा , ' खबर सुनकर काफी दुख हुआ है, भगवान आत्मा को शांति दे'.

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने लिखा कि बिपिन रावत का हमें छोड़कर जाना एक बहुत बड़ा क्षति है, वहीं टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु से उन्हें काफी दुख हुआ है. आरपी सिंह ने लिखा कि बिपिन रावत, उनकी पत्नी का देहावसान देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. 

Advertisement

जनरल बिपिन रावत साल जनवरी 2020 में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बने थे, बिपिन रावत उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से थे. जनरल बिपिन रावत ने नेतृत्व में भारतीय सेना कई साहसिक ऑपरेशन को अंजाम दिए थे. इनमें से 2015 में म्यांमार में हुई स्ट्राइक और 2016 में उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक महत्वपूर्ण हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement