Advertisement

Bismah Maroof Pakistan Captain: वर्ल्ड कप में करारी हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने दिया इस्तीफा

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से भी आगे नहीं बढ़ सकी थी. टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने 4 में से तीन मैच गंवाए थे. इस खराब प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी कप्तान बिस्माह मारूफ ने ली और अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब पीसीबी जल्द ही नई कप्तान के नाम का ऐलान करेगा...

पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ. पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

Bismah Maroof Pakistan Captain: हाल ही में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की बेहद बुरी हालत हुई थी. टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने 4 में से तीन मैच गंवाए थे और वह सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी. पाकिस्तान को भारतीय टीम के हाथों भी करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

महिला टी20 वर्ल्ड कप में बुरे हाल के बाद पाकिस्तानी महिला टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 6 सालों तक टीम की कमान संभाली है, लेकिन वर्ल्ड कप में बुरी तरह हार के बाद उन्होंने पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ही ली है.

34 वनडे और 62 टी20 मैचों में की कप्तानी

बतौर कप्तान बिस्माह का अंतिम टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में हुआ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप था, जिसमें टीम चार ग्रुप मैचों में से तीन गंवाकर सेमीफाइनल तक पहुंचने में असफल रही थी. टीम को रोमाचंक ग्रुप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से भी हार मिली थी.

31 साल की बिस्माह अब तक महिला टीम के साथ 124 वनडे और 132 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं, जिसमें से उन्होंने 34 वनडे (16 जीत) और 62 टी20 इंटरनेशनल (27 जीत) में टीम की अगुआई की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि हालांकि बतौर खिलाड़ी वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगी.

Advertisement

जल्द होगी नई कप्तान के नाम की घोषणा

बिस्माह को सितंबर 2017 में पाकिस्तान की सभी प्रारूपों की महिला टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था और पीसीबी न कहा कि उनकी जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले खिलाड़ी की घोषणा आने वाले समय में की जाएगी.

बिस्माह ने कहा, 'अपने देश की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात रही और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने इतनी शानदार और कड़ी मेहनत करने वाली क्रिकेटरों की अगुआई की. यह शानदार सफर रहा जो उतार चढ़ाव से भरा रहा. लेकिन आखिर में मैं यह मौका दिए जाने के लिये अल्लाह की शुक्रगुजार हूं.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement