Advertisement

Bangladesh Premier League, Andre Fletcher: बाउंसर पर चोटिल हुआ ये बल्लेबाज, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल

आंद्रे फ्लेचर दुनिया भर में नियमित रूप से फ्रेंचाजी क्रिकेट खेलते रहे हैं. फ्लेचर ने अब तक 25 एकदिवसीय और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है.

Andre Fletcher Andre Fletcher
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • ओपनर फ्लेचर को जाना पड़ा अस्पताल
  • ... BPL के दौरान हुआ ये हादसा

Bangladesh Premier League, Andre Fletcher: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 से एक दुखद खबर सामने आई है. सोमवार को छठे मुकाबले में कैरेबियाई ओपनर आंद्रे फ्लेचर को एक शॉर्ट बॉल गर्दन पर जा लगी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. खुलना टाइगर्स के लिए खेल रहे फ्लेचर उस समय 16 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब चट्टोग्राम चैलेंजर्स के बॉलर रेजाउर रहमान राजा की बाउंसर ग्रिल के निचले हिस्से से निकलर उनके गर्दन पर जा लगी.

Advertisement

फ्लेचर दर्द से कराहते हुए नीचे गिर गए और वह जमीन पर थोड़ी देर के लिए निगरानी में रहे. बाद में उन्हें एहतियातन हॉस्पिटल ले जाया गया. सिकंदर रजा चोटिल फ्लेचर के लिए कन्कशन विकल्प के रूप में बैटिंग करने आए. 34 वर्षीय फ्लेचर टॉप ऑर्डर के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और वह टी20 विश्व कप 2021 में भी वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे.

आंद्रे फ्लेचर दुनिया भर में नियमित रूप से फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ धमाकेदार पारियां भी खेली हैं. फ्लेचर ने अब तक 25 एकदिवसीय और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है.

मैदान पर फ्लेचर का अवलोकन करते हुए चिकित्सक ने पुष्टि की कि फ्लेचर ठीक हैं. जबकि फ्रेंचाइजी मैनेजर नफीस इकबाल ने बताया कि इस खतरनाक बल्लेबाज को एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया है.  दुनिया भर में कन्कशन नियमों का सख्ती से पालन किया गया है, क्योंकि इसमें सिर या उसके आसपास चोट लगना काफी खतरनाक होता है.

Advertisement

बीसीबी के एक चिकित्सक ने कहा, 'वह ठीक लग रहे थे.' खुलना टाइगर्स के मैनेजर नफीस इकबाल ने मीडिया को बताया, 'वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैैं.'

इसी बीच, खुलना टाइगर्स 191 रनों के स्कोर का पीछा करने में विफल रही और चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने मुकाबले को 25 रनों से अपने नाम कर लिया. रेजाउर रहमान जीत के हीरो रहे क्योंकि उन्होंने केवल 20 रन देते हुए दो विकेट चटकाए. इस जीत के साथ चट्टोग्राम चैलेंजर्स 3 मैचों में 4 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और उसका नेट रन रेट भी काफी शानदार है.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement