
गुजरात लॉयंस भले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मंगलवार को खेला गया मैच हार गई हो, लेकिन बासिल थंपी की गेंदबाजी की हर जगह तारीफ हो रही है. थंपी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को बहुत प्रभावित किया है.
ड्वेन ब्रावो ने की थंपी की तारीफ
गुजरात टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी इस खिलाड़ी की गेंदबाजी से काफी प्रभावित नजर आए और उन्होंने थंपी की जमकर तारीफ की. ब्रावो ने इस खिलाड़ी के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि ये खिलाड़ी सीनियरों से हमेशा सीखने की कोशिश करता है.
जल्द ही भारत के लिए खेलेंगे थंपी
ब्रावो ने कहा, ''बासिल थंपी बेहद ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि वो बहुत जल्दी भारत के लिए क्रिकेट खेलेगा और भारतीय टीम का हिस्सा होगा. उसके पास गजब की प्रतिभा है और सीखने की ललक भी. वो हमेशा सीखने की कोशिश करता है, हमेशा सही सवाल पूछता है.''
थंपी को गेंदबाजी के गुर सिखाने में करूंगा मदद
थंपी 140 किमी. की रफ्तार से गेंदबाजी कराता है और इस मामले में वो भारत के दूसरे गेंदबाज उमेश यादव, मोहम्मद शमी के बराबर नजर आता है. थंपी के पास गेंदबाजी की अद्भुत कला है और मैं उसे दिल से शुभकानाएं देना चाहता हूं. मैं उसे बेहद नजदीक से जानता हूं, मैं कोशिश करता हूं कि मैं उसे ज्यादा से ज्यादा सिखा सकूं. वो अभी भी सीख रहा है और जैसे-जैसे वो ज्यादा मैच खेलेगा वैसे-वैसे उसका अनुभव और बढ़ेगा. वो काफी शानदार खिलाड़ी है और भविष्य में वो भारत के लिए खेलता नजर आएगा.”