Advertisement

India vs England: Bazz की नज़र! 11 अंग्रेज़ के अलावा इस शख्स से बचना जरूरी, तभी मिलेगी टीम इंडिया को जीत

टीम इंडिया को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. पिछले साल हुई इस सीरीज़ में भारतीय टीम 2-1 से आगे है, बकाया मैच अब खेला जा रहा है. टीम इंडिया के लिए सिर्फ 11 इंग्लिश खिलाड़ी ही चुनौती नहीं हैं, बल्कि इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम की रणनीति से भी निपटना होगा.

Brendon McCullum (Getty Images) Brendon McCullum (Getty Images)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

एक सच्चा लीडर वही है जो अपनी छाप पूरी टीम पर छोड़ दे. जो मुश्किलों से टीम को उबार ले, जो ऐसा बदलाव लाए जिसे क्रांति का नाम दे दिया जाए. अगर क्रिकेट के मैदान पर देखें तो पिछले कुछ वक्त में ऐसे बहुत कम लीडर दिखे हैं जिन्होंने अपने कमाल से पूरी टीम के रुतबे को बदल दिया. विराट कोहली ने भारत की टेस्ट टीम में क्रांति पैदा की, इयॉन मोर्गन ने इंग्लैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट को बदल दिया. 

Advertisement

लेकिन इन सबसे पहले एक नाम आता है ब्रैंडन मैक्कुलम का. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम जो इस वक्त इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच हैं. डेनिएल विटोरी के बाद जब ब्रैंडन मैक्कुलम के हाथ में न्यूजीलैंड की टीम की कमान आई थी, उस वक्त हर किसी ने कई तरह के प्रश्न चिन्ह लगाए थे. लेकिन मैक्कुलम की अगुवाई में न्यूजीलैंड की अप्रोच कुछ इस तरह बदली कि पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हैरान रह गया.

बदल दी थी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की छवि

ब्रैंडन मैक्कुलम ने साल 2013 में न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाली थी, शुरुआती मैचों में उन्हें सफलता नहीं मिली थी. लेकिन एक लीडर के तौर पर उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की अप्रोच को बदल दिया. मैक्कुलम की डिक्शनरी में सिर्फ अटैक ही शब्द था, टीम चाहे मुश्किल हालात में हो या फिर मजबूत स्थिति में मैक्कुलम की अगुवाई में न्यूजीलैंड ने हमेशा ही अटैकिंग क्रिकेट खेला.

Advertisement

यही कारण रहा था कि बाहरी ज़मीन पर कई बार फेल होने वाली न्यूजीलैंड ने उस दौर में बड़ी-बड़ी टीमों को मात दी थी. साथ ही आईसीसी के इवेंट्स में भी न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहतर रहा था. 2015 के वर्ल्डकप फाइनल तक न्यूजीलैंड पहुंची, उसके बाद 2019 का वर्ल्डकप फाइनल भी खेला. 2019 में हालांकि केन विलियमसन कप्तान थे, लेकिन नींव मैक्कुलम की ही थी. 

ब्रैंडन मैक्कुलम बतौर कप्तान
कुल वनडे- 62, जीत- 36, हार- 22 (जीत प्रतिशत- 61.86) सबसे ज्यादा
कुल टी20- 28, जीत- 13, हार- 14 (जीत प्रतिशत- 48.14)
कुल टेस्ट- 31, जीत- 11, हार- 11 (जीत प्रतिशत- 35.48)

अब इंग्लैंड का रुख बदलने में लगे हैं मैक्कुलम

ब्रैंडन मैक्कुलम अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बन गए हैं. उनके आते ही इंग्लैंड को नया कप्तान मिला है, बेन स्टोक्स जो खुद आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं उनके हाथ में टीम की कमान है. मैक्कुलम के आते ही इंग्लैंड पर उनका असर भी दिखना शुरू हुआ है, न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रैंडन मैक्कुलम का पहला टास्क था. यहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से रौंद दिया. इसी सीरीज़ की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जहां इंग्लैंड की टीम फील्डिंग के दौरान 7 स्लिप लगाकर खेल रही थी. न्यूजीलैंड को मात देने के लिए इंग्लैंड का ये आक्रामक अंदाज़ मैक्कुलम की ही छाप थी. 

Advertisement

बच के रहे टीम इंडिया...

अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भिड़ना इंग्लैंड है. टीम इंडिया भले ही इस सीरीज़ में 2-1 से आगे हो, लेकिन मौजूदा फॉर्म और फिटनेस इंग्लैंड के पक्ष में हैं. इंग्लिश टीम नए कप्तान और कोच के साथ मैदान पर होगी, तो टीम इंडिया भी राहुल द्रविड़-रोहित शर्मा की जोड़ी के साथ आएगी. रोहित शर्मा के फिट होने पर अभी सवाल हैं, ऐसे में क्या वह खेलेंगे या नहीं, भारतीय कैंप अभी इसी विचार में हैं. लेकिन ब्रैंडन मैक्कुलम और बेन स्टोक्स साफ कर चुके हैं कि भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में उनकी टीम पूरी तरह से आक्रामक रवैया ही अपनाएगी. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement