
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन अगले साल मार्च-अप्रैल में खेला जाना है. इसमें दो नई टीमें भी शामिल होंगे. नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा. यह फरवरी में हो सकता है. इस नए सीजन में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने कोचिंग स्टाफ में एक दिग्गज प्लेयर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
यह दिग्गज वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा हैं. सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने लारा को टीम में रणनीतिक सलाहकार और बैटिंग कोच की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. फ्रेंचाइजी ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दी है.
टीम के कोच होंगे टॉम मूडी
सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मुख्य कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी होंगे. फ्रेंचाइजी ने बताया कि सपोर्ट स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच, साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन, श्रीलंका के लीजेंड ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी को जगह मिली है.
किस दिग्गज को क्या जिम्मेदारी मिली?
वीडियो पोस्ट के मुताबिक, कैटिच को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है. जबकि डेल स्टेन पेस बॉलिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे. स्पिन डिपार्टमेंट की कोचिंग का जिम्मा मुरलीधरन के पास रहेगा. वहीं, हेमंग बदानी को फील्डिंग कोच एंड स्कूट नियुक्त किया गया है.
एक बार खिताब जीत चुकी है सनराइजर्स फ्रेंचाइजी
सनराइजर्स ने सिर्फ एक बार ही 2016 में खिताब जीता था. तब टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर और कोच टॉम मूडी थे. 2013 से 2019 सीजन तक टॉम मूडी ही टीम के कोच थे. 2020 में मूडी को सनराइजर्स फ्रेंचाइजी का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया. इस दौरान ट्रेवर बेलिस को कोच बनाया था. आईपीएल 2022 सीजन एकदम नए सिरे से शुरू होगा. मेगा ऑक्शन में सभी टीमें नए तरीके से बनेंगी. ऐसे में सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने भी सपोर्ट स्टाफ में बदलाव कर पूरी तरह कमर कस ली है.