Advertisement

Australia Squad WTC Final: भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, कमिंस-वॉर्नर की हुई वापसी

टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. स्क्वॉड में ओपनर डेविड वॉर्नर और कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है.

Aus Team (@Getty) Aus Team (@Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और एशेज सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. 17 सदस्यीय स्क्वॉड में ओपनर डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस की वापसी हुई है. वॉर्नर कोहनी की चोट के चलते भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों से बाहर रहे थे. वहीं कप्तान पैट कमिंस भी निजी कारणों से आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था.

Advertisement

मार्कस हैरिस और मार्श की भी टीम में वापसी

मार्कस हैरिस, मैट रेनशॉ और उस्मान ख्वाजा स्क्वॉड में शामिल अन्य सलामी बल्लेबाज हैं. इंजरी से जूझने और खराब फॉर्म में होने के चलते 36 वर्षीय वॉर्नर के टेस्ट करियर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन सेलेक्टर्स ने उन्हें एक और मौका दिया है. वॉर्नर का टेस्ट करियर बल्लेबाजी औसत 45.57 है, लेकिन 2019 में इंग्लैंड में अपनी आखिरी सीरीज के दौरान उनका औसत सिर्फ 9.50 का था.

ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी साल 2019 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं. वहीं इंग्लैंड में जन्मे विकेटकीपर जोश इंगलिस को एलेक्स केरी के बैकअप के तौर पर चुना गया है. मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड और पैट कमिंस के रूप में टीम में सिर्फ चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों को जगह  मिली है. भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब, एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन और मैट कुह्नमैन को टीम से बाहर कर दिया गया है.

Advertisement

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान) , मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.

दो खिलाड़ी होंगे स्क्वॉड से बाहर

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल के लिए 17 खिलाड़ियों को चुना है, लेकिन आईसीसी के नियमानुसार इस मेगा फाइनल के लिए सिर्फ 15 खिलाड़ी ही अंतिम सूची में जगह बना पाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल मैदान में खेला जाना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होनी है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था. उस टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट मैत को जीतकर फाइनल का टिकट कटाया था. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहने की संभावना है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी रैंकिंग में पहले और टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement