Advertisement

धोनी ने गेंदबाजों और जडेजा के कैच को दिया जीत का श्रेय

धोनी ने मैच के बाद कहा, 'स्पिनरों ने बेहतरीन भूमिका निभायी और हार्दिक पंड्या ने भी वह विकेट (क्रिस लिन) हासिल करके अच्छा काम किया. जसप्रीत बुमराह ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. उसने यॉर्कर किए.'

महेंद्र सिंह धोनी महेंद्र सिंह धोनी
सूरज पांडेय
  • मेलबर्न,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेलबर्न टी20 में जीत के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत का श्रेय उन्हें दिया. इससे पहले भारत ने दूसरे टी20 में 27 रन से जीत दर्ज की.

जड्डू के कैच और स्पिनरों ने पलटा मैच
धोनी ने मैच के बाद कहा, 'स्पिनरों ने बेहतरीन भूमिका निभायी और हार्दिक पंड्या ने भी वह विकेट (क्रिस लिन) हासिल करके अच्छा काम किया. जसप्रीत बुमराह ने डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की. उसने यॉर्कर किए.' रविंद्र जडेजा ने 15वें ओवर में शेन वाटसन का कैच लेकर मैच का पासा पलटा. धोनी ने इस कैच के बारे में कहा, 'जडेजा का वह कैच शानदार था. वह मैच का अहम मोड़ था. इसमें कोई हैरानी नहीं यदि कमेंटेटर कहते हैं कि कैच से मैच जीते जाते हैं.'

Advertisement

कोहली को पसंद है बाउंसी विकेट
मैन ऑफ द मैच विराट कोहली ने कहा कि उन्हें विकेट की तेजी और उछाल पसंद है. उन्होंने कहा, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया आना पसंद है. यहां अच्छी तेजी और अच्छी उछाल थी. मुझे चुनौती पसंद है और यहां काफी संख्या भी भारतीय दर्शक भी मौजूद थे. यहां स्वदेश से ज्यादा अंतर नहीं था और मुझे खुशी है कि मैंने महत्वपूर्ण क्षणों में योगदान दिया और सीरीज जीती.'

रोहित-शिखर कमाल के हैं
कोहली ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'शिखर वनडे सीरीज में जमने में थोड़ा समय लगा रहा था लेकिन वह दिखा रहा है कि वह कितना खतरनाक है. और रोहित एक बार जब चलने लगता है तो उसे खेलते हुए देखने में मजा आता है. उन्होंने ठोस नींव रखी और मैंने उसे आगे बढ़ाया.'

Advertisement

इंडियन स्पिनर बड़े डेंजरस हैं
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पुरस्कार वितरण समारोह में नहीं आ पाये थे. उनकी जगह आए शेन वॉटसन ने भी भारतीय स्पिनरों की तारीफ की. वाटसन ने कहा, 'लक्ष्य बड़ा था. हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन बीच में लय गंवा बैठे. उनके स्पिनर बेहद कुशल हैं. यहां तक कि जब टर्न नहीं मिल रहा हो तब भी वे प्रभावी होते हैं. उन्होंने काफी टी20 क्रिकेट खेली है. आरोन फिंच की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और रन आउट होने से उसकी परेशानी बढ़ गयी. उसकी चोट का आंकलन किया जा रहा है. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.'

महत्वपूर्ण है लास्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया ने भले ही सीरीज गंवा दी है लेकिन वॉटसन ने कहा कि उनकी टीम तीसरे मैच में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा, 'रविवार का मैच महत्वपूर्ण है. हम अपने कुछ खिलाड़ियों को परख रहे हैं जिससे स्थिति चुनौतीपूर्ण बन गयी है लेकिन यह खिलाड़ियों के लिये भी मौका है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement