
Captain Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट इस वक्त एक बदलाव के दौर से गुज़र रहा है. टी-20 और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान अब रोहित शर्मा के हाथ में चली गई है, जबकि विराट कोहली को अब सिर्फ टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने कमान संभालने के बाद पहली बार अपने प्लान के बारे में खुलकर बात की है.
बीसीसीआई.टीवी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने नए हेड कोच राहुल द्रविड़, विराट कोहली और मिशन वर्ल्डकप को लेकर अपना प्लान सभी के सामने रखा है. रोहित शर्मा के इस इंटरव्यू की दस बड़ी बातें आप भी पढ़ लीजिए...
1. भारतीय टीम की कप्तानी संभालना मेरे लिए गर्व की बात है. ये एक बड़ी जिम्मेदारी है, मैंने कई मौकों पर कप्तानी की है. लेकिन जब भी मैंने कप्तानी की, मैंने हमेशा चीज़ों को सिंपल रखने क कोशिश की है.
2. कप्तान और कोच का यही रोल है कि वह खिलाड़ियों के साथ खुलकर बात कर सके और लोगों को उनके रोल के बारे में समझाया जा सके. हम इसी के साथ आगे बढ़ेंगे.
3. राहुल द्रविड़ के साथ काम करना काफी मज़ेदार है, हम जानते हैं कि कैसे उन्होंने अपना क्रिकेट खेला है.
क्लिक करें: वनडे की कप्तानी संभालने के बाद विराट कोहली पर पहली बार बोले रोहित शर्मा
4. राहुल द्रविड़ के साथ ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी कूल रहता है, अभी थोड़ा ही वक्त हुआ है लेकिन काफी मज़ेदार सफर रहा है. मैंने खुद अपने गेम के बारे में पहले भी उनसे काफी बात की हैं.
5. हमें नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना है, कई बार हम 10-3, 15-2 होते हैं लेकिन हम उसपर रिकवर नहीं हो पाए हैं ऐसे में हमें उसके लिए तैयार होना होगा.
6. एक टीम के तौर पर हमें लगातार बदलना होगा, सुधार करना जरूरी है. एक खिलाड़ी के तौर पर भी हमें अपने आप को बदलना होगा.
7. विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने काफी बेहतर काम किया है, हमारा फोकस सिर्फ जीत के लिए अप्रोच करने का था. मैंने विराट के साथ काफी क्रिकेट खेला है, मुझे काफी मज़ा आता है.
8. आने वाले वक्त में कई वर्ल्डकप आ रहे हैं, हमारी नज़र हर बड़े टूर्नामेंट पर है. लेकिन हम सिर्फ गोल नहीं बल्कि एक प्रोसेस पर नज़र रख रहे हैं, ताकि प्रेशर ना आएं.
क्लिक करें: ‘न्यू टीम इंडिया’ कैसे जीतेगी वर्ल्डकप? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया प्लान
9. हम 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीते हैं, हमने कुछ गलत नहीं किया. लेकिन हम आखिरी एक इंच को पार नहीं कर पा रहे थे, एक प्रोफेशनल के तौर पर हम उस खाई को भरना चाहते हैं.
10. टीम के खिलाड़ियों को मेरा यही संदेश रहेगा कि सिर्फ गोल को ना देखें, बल्कि अपने खेल को एन्जॉय करें और सही प्रोसेस से ही आगे बढ़ें.