
Champions League Twenty20: भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड दस साल पहले बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग टी20 चैम्पियनशिप को फिर शुरू करने के लिए आपस में बातचीत कर रहे हैं. अगर इन दिग्गज क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर रजामंदी हो जाती है तो यह टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू हो सकता है. अगर इस टूर्नामेंट पर मुहर लगती है तो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ी भी आपस में एक-दूसरे से खेलते हुए दिख सकते हैं.
आखिरी बार चैम्पियंस टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 2014 में हुआ था, तब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर खिताब जीता था. उस समय भारत से तीन, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से दो-दो और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से एक-एक टीम ने इसमें हिस्सा लिया था.
चैम्पियंस लीग में 2009-10 और 2014-15 के बीच छह सीजन खेले गए, जिनमें से चार भारत में और दो साउथ अफ्रीका में हुए. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो बार खिताब जीता. जबकि ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाया.
क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने कहा कि अति व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर में इसके लिए अलग से विंडो बनाना सबसे बड़ी चुनौती है.
भारत में मेलबर्न क्रिकेट अकादमी के लॉन्च के लिए खेलोमोर (KheloMore) के मौके पर उन्होंने कहा ,‘मुझे लगता है कि चैम्पियंस लीग तब अपने समय से पहले की पहल थी. उस समय टी20 क्रिकेट इतना मेच्योर नहीं हुआ था, लेकिन अब ये है.'
उन्होंने कहा - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई इसे फिर शुरू करने पर बात कर रहे हैं. इसके लिए आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर में विंडो तलाशना मुश्किल है. हो सकता है कि चैम्पियंस लीग महिला क्रिकेट की हो, जिसमें डब्ल्यूपीएल, द हंड्रेड और महिला बिग बैश लीग की टीमें खेलेंगी.
जय शाह पर निर्भर है टूर्नामेंट का भविष्य
निक कमिंस ने कहा मैं खुद चैम्पियंस लीग के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले से लगातार बात कर रहा हूं, लेकिन इस बारे में जय शाह (बीसीसीआई सचिव) से पूछना होगा. पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिहाज से वो चैम्पियंस लीग के लिए पूरी तरह ओपन हैं. निक ने कहा- सोशल मीडिया पर सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग को लेकर लगातार बातचीत या बहस चल रही है और चैंपियंस लीग के पुनरुद्धार से यह बहस भी बंद हो सकती है.
तो मुंबई इंडियंस की होगी कराची किंग्स से भिड़ंत
निक ने कहा- आईपीएल, पीएसएल या बिग बैश? चैंम्पियंस लीग टी 20 टूर्नामेंट ही एकमात्र तरीका है, जिसे हम दिखा सकते हैं वह है मेलबर्न स्टार्स को कराची किंग्स या मुंबई इंडियंस से खेलना है. निक ने यह भी कहा उनकी बड़ी आकांक्षा है कि भारतीय खिलाड़ी बिग बैश में खेलें. चैम्पियंस लीग काफी दिनों से नहीं हुई है. अगर मुंबई इंडियंस का एमसीजी में मेलबर्न स्टार्स के मुकाबला होगा तो उतना ही रोमांचक होगा जितना एमसीजी में भारत का ऑस्ट्रेलिया से खेलना होता है.