Advertisement

IND vs AUS: किंग कोहली की पारी ने तोड़ दिया ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का सपना... अब यहां होगा फाइनल

ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल जीतती तो फाइनल लाहौर में खेला जाता. लेकिन भारत की जीत ने पाकिस्तान की उम्मीदें भी तोड़ दी है जो फाइनल मैच को अपने घर पर करवाने का ख्वाब देख रहा था. भारतीय टीम अब फाइनल में साउथ अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.

Virat Kohli led India's successful chase against Australia in the semi-final (AP Photo) Virat Kohli led India's successful chase against Australia in the semi-final (AP Photo)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है. 4 मार्च (मंगलवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया. भारतीय टीम को जीत के लिए 265 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रहे. कोहली ने 98 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.

Advertisement

... अब पाकिस्तान में नहीं, यहां खेला जाएगा फाइनल

अब भारतीय टीम 9 मार्च को दुबई में ही फाइनल खेलेगी. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल जीतती तो फाइनल 9 मार्च को लाहौर में खेला जाता. लेकिन भारत की जीत ने पाकिस्तान की उम्मीदें भी तोड़ दी हैं, जो फाइनल मैच को अपने घर पर करवाने का ख्वाब देख रहा था. फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा. दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के दो विकेट 43 रनों पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए भारत को विनिंग ट्रैक पर ले गए. कोहली ने पहले श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की. दोनों बल्लेबाजों ने इस पार्टनरशिप के दौरान बड़े शॉट्स मारने की बजाय सिंगल-डबल लेने में ज्यादा विश्वास किया. श्रेयस ने तीन चौके की मदद से 62 गेंदों पर 45 रन बनाए.

Advertisement

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद अक्षर पटेल (27) ने भी अहम योगदान दिया. अक्षर की विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप हुई. फिर कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी की. कोहली के पास शतक बनाने का मौका था, लेकिन वो एडम जाम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में बेन ड्वारशुइस को कैच थमा बैठे. कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल (42*) और हार्दिक पंड्या (28) ने उपयोगी बल्लेबाजी करके भारत की जीत की राह आसान कर दी.

विराट कोहली ने जैसी बल्लेबाजी की, उसने मैच को पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया से दूर कर दिया. कोहली ने इससे पहले पाकिस्तानी टीम की उम्मीदें भी तोड़ थीं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर नाबाद 100 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई थी. उस हार के चलते पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से आउट हो गई थी.

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement