Advertisement

PAK पर कहर बनकर टूटे युवराज, 32 गेंदों में ठोके 53 रन

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विकेट पर आए युवराज ने सेट होने में ज्यादा टाइम नहीं लिया और अपनी पारी की चौथी गेंद पर वहाब रियाज को चौका जड़ अपने इरादे जाहिर कर दिए.

पाक के खिलाफ शॉट खेलते युवराज सिंह पाक के खिलाफ शॉट खेलते युवराज सिंह
नंदलाल शर्मा
  • एजबेस्टन,
  • 04 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

एजबेस्टन में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में हल्की बूंदाबांदी के बाद युवराज सिंह के बल्ले से खूब रन बरसे. युवराज सिंह ने 32 गेंदों की अपनी पारी में रनों की झड़ी लगा दी.

यहां क्लिक कर देखिए वीडियो
LIVE रिकॉर्ड: रोहित, विराट और शिखर पर भारी पड़े युवराज सिंह

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विकेट पर आए युवराज ने सेट होने में ज्यादा टाइम नहीं लिया और अपनी पारी की चौथी गेंद पर वहाब रियाज को चौका जड़ अपने इरादे जाहिर कर दिए.

Advertisement

'धोनी हेलिकॉप्टर चिकन' के साथ 'कड़क कोहली चाय'

शिखर धवन और रोहित शर्मा की पहले विकेट की साझेदारी ने युवराज सिंह को हाथ खोलने का पूरा मौका दिया. उन्होंने इसका जमकर फायदा उठाया. 32 गेंदों की अपनी पारी में युवराज ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली.

LIVE TWEETS: संडे की छुट्टी करवाने वाले को चूम-चूमकर मार देते

दिलचस्प बात ये है कि मैच में बैंटिंग करने उतरे पांच भारतीय खिलाड़ियों में से चार ने अर्धशतक जड़े. शिखर धवन (68), रोहित शर्मा (91), विराट कोहली (नाबाद 81) और युवराज सिंह (53) ने पचासा जड़ा. हालांकि इन चारों बल्लेबाजों में युवराज ने सबसे तेज फिफ्टी जड़ी.

चैंपियंस ट्रॉफी: जून की जगह अक्टूबर होता तो रन आउट से बच जाते रोहित शर्मा

भारतीय पारी के बाद युवराज सिंह ने कहा कि रोहित और शिखर धवन की पारी से खुलकर खेलने का मौका मिला. युवराज ने कहा कि गेंद हल्की रिवर्स स्विंग हो रही थी लेकिन मेरे एरिया में गेंद आई तो मैंने हिट किया.

Advertisement

विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि पूरा बैटिंग विकेट है, लेकिन बारिश से हल्की बाधा आई. पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को जीतने के लिए पहले विकेट हासिल करने होंगे.

युवराज के 53 रनों की कैमियो पारी ने भारत को तीन सौ के पास पहुंचाया. इसके बाद हार्दिक पंड्या और विराट कोहली ने भारत को 3 विकेट पर 319 पर पहुंचा दिया. डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से पाकिस्तान को 48 ओवर 324 रन का टारगेट मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement