Advertisement

CT 2025: सेलेक्शन मीटिंग में हुआ था बखेड़ा, इन 3 खिलाड़ियों को लेकर भिड़ गए थे गंभीर और अगरकर!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच टीम सेलेक्शन मीटिंग में तीखी बहस हुई थी. दोनों के बीच बहस श्रेयस अय्यर और विकेटकीपिंग स्लॉट को लेकर हुई थी. श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन आखिरी समय में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया क्योंकि विराट कोहली फिट नहीं थे.

Gautam Gambhir and Ajit Agarkar (File Photo) Gautam Gambhir and Ajit Agarkar (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धमाकेदार जीत हासिल की थी. भारतीय टीम की ओर से इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयस ने तीन पारियों में 60.33 की बेहतरीन औसत से 181 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते श्रेयस अय्यर को भारत की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में भी जगह मिली.

Advertisement

सेलेक्शन मीटिंग के दौरान हुआ था बवाल...

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर एकमत नहीं थे. TOI की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन मीटिंग में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के बीच इसे लेकर तीखी बहस हुई थी. 

दोनों के बीच बहस विकेटकीपिंग स्लॉट को लेकर भी हुई थी. अजीत अगरकर चाहते थे कि फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को तवज्जो मिले. वहीं गंभीर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि केएल राहुल भारत के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे और टीम मैनेजमेंट इस पर कायम रहेगा. तभी तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल ने तीनों मुकाबले खेले, वहीं ऋषभ पंत बेंच पर बैठे रहे.

Advertisement
श्रेयस अय्यर, फोटो: (Getty Images)

रिपोर्ट में कहा गया, 'चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैम्पियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करते हुए दावा किया था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं, लेकिन पंत टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला. सूत्रों ने संकेत दिया कि सेलेक्शन मीटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रखने और दूसरे विकेटकीपर के स्थान को लेकर तीखी बहस हुई थी.'

श्रेयस को लेकर गंभीर ने कही थी ये बात

बता दें कि श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर रखने का फैसला लिया गया था, लेकिन आखिरी समय में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया क्योंकि विराट कोहली फिट नहीं थे. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने से पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि श्रेयस को पूरी सीरीज के दौरान बाहर बैठाने की योजना नहीं थी. गंभीर ने कहा था कि वो यशस्वी जायसवाल को वनडे में मौका देना चाहते थे और इसलिए उन्होंने डेब्यू  किया.

वहीं अजीत अगरकर ने जनवरी में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड की घोषणा करते हुए कहा था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होंगे. हालांकि गौतम गंभीर की राय इससे अलग निकली. गंभीर ने संकेत दिए हैं कि केएल राहुल ही चैम्पियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग करेंगे, जबकि पंत को मौके का इंतजार करना होगा.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement