Advertisement

Champions Trophy 2025: खुद के साथ-साथ भारत को भी सेमीफाइनल में पहुंचाएगा कोहली का 'दोस्त', पाकिस्तान की विदाई तय!

भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर शानदार जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. न्यूजीलैंड की टीम यदि बांग्लादेश को पराजित करती है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल बर्थ पूरी तरह कन्फर्म हो जाएगा.

विराट कोहली, केन विलियमसन और ऋषभ पंत (Photo- Getty) विराट कोहली, केन विलियमसन और ऋषभ पंत (Photo- Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने विराट कोहली के शतक की बदौलत आराम से हासिल कर लिया. कोहली ने अपना 51वां वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ा. कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहा.

Advertisement

आज भारतीय टीम पहुंचेगी सेमीफाइनल में!

भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत के साथ ही सेमीफाइनल में अपना एक पैर रख दिया है. न्यूजीलैंड की टीम यदि आज (24 फरवरी) रावलपिंडी में खेले जा रहे मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित करती है, तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल बर्थ पूरी तरह कन्फर्म हो जाएगा. बांग्लादेश पर जीत से न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल में एंट्री मार लेगी. न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही पाकिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह आउट हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत से हारकर भी पाकिस्तान रेस में कायम! चाहिए बांग्लादेश का सहारा, बन रहा ऐसा समीकरण

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से रौंद दिया था. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उसका पलड़ा बेहद भारी है. वैसे भी न्यूजीलैंड की टीम काफी बैलेंस दिख रही है. टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. टीम में अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन भी शामिल हैं, जो विराट कोहली के दोस्त माने जाते हैं. विलियमसन अब न्यूजीलैंड की कप्तानी नहीं करते हैं, ऐसे में ये जिम्मेदारी मिचेल सेंटनर के कंधों पर है.

Advertisement

जब भारतीय टीम ने साल 2020 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था, तो विराट कोहली और केन विलियमसन की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. उस दौरे पर भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड पर 5-0 से जीत दर्ज की थी. कोहली और विलियमसन दोनों ही सीरीज में अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे, मगर आखिरी मैच में दोनों ने रेस्ट करने का फैसला किया था. ऐसे में दोनों बाउंड्री लाइन के बाहर बैठकर बातचीत करते दिखे थे. उनकी बातों को ऋषभ पंत ध्यान से सुनते दिखे थे. हार हो या जीत, कोहली और विलियमसन एक दूसरे को काफी सम्मान देते हैं. विलियमसन तो मैदान पर काफी कूल दिखते हैं. वहीं कोहली मैदान पर जोश और जुनून से लबरेज रहते हैं.

फोटो: Getty Images

कोहली-विलियमसन के ऐसे हैं आंकड़े

विराट कोहली और विलियमसन मौजूदा दौर के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हैं. किंग कोहली ने 121 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे इंटरनेशनल में कोहली ने 299 मुकाबले खेल हैं और 58.20 की औसत से 14 हजार 85 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के नाम 51 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज हैं. कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट (टी20) में भारत के लिए 125 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए. उन्होंने टी20I में 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़े. 

Advertisement

केन विलियमसन की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अबतक 105 टेस्ट, 169 वनडे और 92 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 54.88 की औसत से 9276 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक और 37 अर्धशतक शामिल रहे. वनडे इंटरनेशनल में विलियमसन के नाम पर 49.20 के एवरेज से 7036 रन दर्ज हैं. केन विलियमसन ने वनडे में 14 शतक और 46 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में विलियमसन ने 33.44 की औसत और 18 अर्धशतकों की मदद से 2575 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के 'केन मामा' की कहानी.... जिन्होंने टीम इंडिया को WTC फाइनल में पहुंचाया

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड एक ही ग्रुप में है. ग्रुप-ए में भारतीय टीम इस समय दो मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर है. भारत के 4 अंक हैं और उसका नेट रनरेट 0.647 है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम एक मैच में एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है. कीवी टीम का नेट रनरेट 1.200 है. वहीं बांग्लादेश तीसरे, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर हैं. दोनों टीमों का खाता नहीं खुला है, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के चलते बांग्लादेश टेबल में तीसरे नंबर पर है. बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.408 है. वहीं पाकिस्तान का नेट रनरेट -1.087 है.

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, ​​डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, काइल जेमिसन, जैकब डफी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement