Advertisement

IND vs AUS: 'लोग भूल जाते हैं...', केएल राहुल ने ट्रोल्स को जमकर सुनाया, कप्तान रोहित को कहा Thank You

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 34 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए. केएल राहुल ने मैच जिताऊ पारी के बाद आलोचकों को जवाब दिया है. राहुल ने कहा कि उनका बैटिंग ऑर्डर बदलता रहता है, लेकिन फिर भी वो शिकायत नहीं करते हैं.

KL Rahul (ICC/Getty Images) KL Rahul (ICC/Getty Images)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

भारतीय टीम का आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली. अब फाइनल में भारत का सामना 9 मार्च (रविवार) को साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड से हो सकता है. फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 34 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस इनिंग्स ने भारतीय टीम की जीत की राह आसान की. मौजूदा टूर्नामेंट में राहुल का प्रदर्शन इस मुकाबले से पहले उतना अच्छा नहीं रहा था. ऐसे में ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में शामिल करने की मांग हो रही थी. अब केएल राहुल ने मैच जिताऊ पारी के बाद उन लोगों को जवाब दिया, जो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे.

Advertisement

केएल राहुल ने कहा कि उनका बैटिंग ऑर्डर बदलता रहता है, लेकिन फिर भी वो शिकायत नहीं करते हैं. बता दें कि राहुल ने पिछले 2-3 सालों में वनडे इंटरनेशनल  मे नंबर-5 पर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन हालिया इंग्लैंड सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी बैटिंग पोजीशन फिर बदल दी गई. राहुल अब नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने लगे हैं, जबकि अक्षर पटेल को पांचवीं पोजीशन पर भेजा रहा है. राहुल के फाइनल में भी नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने की उम्मीद है.

केएल राहुल ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में ओपनिंग कर रहा था. अब यहां मध्य क्रम में बल्लेबाजी करना थोड़ा अलग है, लेकिन मैं शिकायत नहीं करता. पिछले 4-5 सालों से मैं इसी तरह से व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहा हूं. मुझे बैटिंग क्रम में ऊपर-नीचे आने की आदत है. मुझे जहां भी खेलने के लिए कहा जाता है, मैं खुश रहता हूं और इससे मुझे अपने खेल को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली है. पिछले एक साल में, इसने मुझे बाउंड्री लगाने की क्षमता में भी सुधार करने में मदद की है.'

Advertisement

केएल राहुल ने आगे कहा- मैं साल 2020 से नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. लोग भूल जाते हैं कि मैं यहीं खेल रहा हूं. हर बार जब मैं किसी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करता हूं और फिर थोड़े ब्रेक के बाद जब अगली वनडे सीरीज आती है, तो सवाल उठता है कि 'वह इलेवन में कहां खेलेगा'? कभी-कभी मैं ड्रेसिंग रूम में बैठकर सोचता हूं कि मैं और क्या कर सकता हूं? जहां भी मुझे खेलने के लिए कहा गया, मैंने खेला और मुझे लगता है कि मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है, जैसा कि रोहित ने मुझे बताया है.'

रोहित को लेकर राहुल ने दिया ये बयान

केएल राहुल ने कप्तान रोहित शर्मा का भी आभार जताया, जिन्होंने उनका पूरा सपोर्ट किया है. राहुल ने कहा, 'रोहित ने मेरा समर्थन किया है, मेरा साथ दिया है और कप्तान का भरोसा अमूल्य है. मुझे बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है. 30 गेंदों तक बल्लेबाजी करने में भी मजा आता है. इसमें भी दबाव होता है. एक गलत शॉट और आप टीम को निराश कर सकते हैं. आप हर समय ऐसा नहीं चाहते, लेकिन इसमें उत्साह होता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement