Advertisement

IND vs AUS: टीम इंडिया का खेल बिगाड़ेगा ये भारतवंशी? सेमीफाइनल में कंगारू टीम चलेगी नया पैंतरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल होना है. कंगारू टीम के खिलाफ रोहित ब्रिगेड 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत के खिलाफ स्पिन का जाल बुनने की जुगत में है.

Tanveer Sangha (Photo-AFP/Getty Images) Tanveer Sangha (Photo-AFP/Getty Images)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 04 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में आज (4 मार्च) भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम-चार में पहुंची है. यह सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

दुबई की पिच पर स्पिनर्स फिर बरपाएंगे कहर!

Advertisement

दुबई की पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है. भारतीय टीम ने पिच को भांपकर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर्स उतारे थे. वो रणनीति कारगर साबित हुई थी. भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 10 में से 9 विकेट चटकाए थे. अब कंगारू टीम के खिलाफ भी रोहित ब्रिगेड 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत के खिलाफ स्पिन का जाल बुनने की जुगत में है.

एडम जाम्पा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई दल में तनवीर सिंह संघा के रूप में एक और विशेषज्ञ स्पिनर मौजूद है. तनवीर को इस टूर्नामेंट में अब तक मौका नहीं मिला है, लेकिन इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिलाड़ी को आजमा सकती है. 23 साल के तनवीर लेग-स्पिनर हैं, ऐसे में वो विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. हालिया समय में कोहली लेग-स्पिनर्स के खिलाफ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वैसे भी दुबई की सतह तनवीर को काफी रास आएगी.

Advertisement

तनवीर का भारत से कनेक्शन, पिता चलाते हैं टैक्सी

तनवीर संघा का भारत से खास कनेक्शन है. तनवीर के पिता जोगा संघा जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. जोगा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. सिडनी में ही तनवीर का जन्म हुआ था. जोगा ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं था. मैं कबड्डी और वॉलीबॉल खेलना पसंद करता था. जब तनवीर 10 साल का हुआ, तब मैंने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया. मैं हर दिन अपनी टैक्सी से तनवीर को क्लब छोड़ने जाया करता था.'

तनवीर संघा, फोटो: Associated Press

तनवीर संघा ने बिग बैश लीग (BBL) में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद वो सुर्खियों में आए. सिडनी थंडर ने तनवीर को 2018 में ही डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया था, उसके बाद से वो इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं. तनवीर को 2020-21 के बिग बैश सीजन में डेब्यू का मौका मिला था. डेब्यू पर तनवीर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया था. वह शुरुआती दौर में यूट्यूब पर शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल के वीडियो देखकर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की कोशिश करते हैं.  

तनवीर संघा ने साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप (2019/20 ) में भी भाग लिया था. तनवीर ने उस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 15 विकेट निकाले थे. तनवीर ने अगस्त 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान पर अपना ओडीआई डेब्यू किया था. फिर उन्होंने उसी साल सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया.

Advertisement

तनवीर संघा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी कंगारू टीम का पार्ट रहे. तनवीर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 वनडे मैचों में 2 और 7 टी20 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं. तनवीर के नाम 42 बिग बैश लीग मैचों में 53 विकेट भी दर्ज हैं. तनवीर से ऑस्ट्रेलिया को बहुत उम्मीदें हैं और वह कंगारू टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, कूपर कोनोली, एडम जाम्पा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement