
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है. यह मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से शिकस्त दी थी. जबकि कीवी टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रनों से पराजित किया था.
अश्विन के मुताबिक ये बैटल तय करेगा मैच का रुख
फाइनल मैच को लेकर पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. आर. अश्विन का मानना है कि केन विलियमसन और रवींद्र जडेजा के बीच बैटल इस मुकाबले का नतीजा तय कर सकता है. विलियमसन ने भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में 81 रनों की पारी खेली थी. उस मुकाबले में जडेजा ने विलियमसन को काफी परेशान किया था. हालांकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान को अक्षर पटेल ने चलता किया था.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर आप क्रिकेट के जानकार हैं, तो मानेंगे कि केन विलियमसन और रवींद्र जडेजा के बीच मुकाबला सबसे आकर्षक होगा. जडेजा का सामना करते समय केन विलियमसन लेग स्टम्प की तरफ बढ़ते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जडेजा उनको परेशान कर रहे हैं. कई बार वह आगे बढ़कर गेंदबाज या एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चिप शॉट खेलते हैं. वह बैकफुट पर कट शॉट खेलने की भी कोशिश करते हैं. विलियमसन भारतीय स्पिनर पर हावी होना चाहते हैं. दूसरी तरफ जडेजा भी अपनी लंबाई और गति में बदलाव करते हैं.'
उन्होंने कहा, 'विलियमसन ने वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की. अक्षर ने उन्हें आउट किया, लेकिन जडेजा ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया था. जड्डू अन्य बाएं हाथ के स्पिनर्स की तुलना में ज्यादा तेज हैं. जड्डू के खिलाफ कट शॉट खेलना मुश्किल है और उनके विरुद्ध स्वीप मारना नामुमकिन है. आप स्लॉग स्वीप जरूर खेल सकते हैं, लेकिन आप जडेजा के खिलाफ पारंपरिक स्वीप नहीं खेल सकते.'
केन विलिमसन एक चतुर खिलाड़ी: अश्विन
अश्विन कहते हैं, 'जडेजा की खासियत यह है कि वो केन विलियमसन के खिलाफ कभी धीमी गति से गेंदबाजी नहीं करते और उन्हें टर्न भी मिलता है. इसका कारण उनकी शानदार रिलीज, हाई रिलीज प्वाइंट और गेंदों में विविधता है. केन एक चतुर खिलाड़ी हैं. इसलिए वह अपने तीनों स्टम्प दिखाते हैं, ताकि जड्डू स्टंप में गेंदबाजी करने को मजबूर हों और वो कवर के ऊपर से चिप शॉट खेल सकें. पिछले मैच में उन्होंने जडेजा के खिलाफ ऐसा ही किया था.'
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे.