Advertisement

IND vs NZ Final: राहुल-वरुण की तारीफ, फैन्स का आभार... फाइनल में जीत के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

फाइनल मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की. रोहित ने फैन्स का भी आभार जताया जो भारी संख्या में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे. रोहित शर्मा ने अपनी मैच विनिंग पारी पर भी बात की.

India captain Rohit Sharma in frame India captain Rohit Sharma in frame
aajtak.in
  • दुबई,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने अपने पांचों मैच जीते. फाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की.

रोहित ने अपने खिलाड़ियों की तारीफ की

फाइनल मुकाबले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की. रोहित ने फैन्स का भी आभार जताया जो भारी संख्या में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे. रोहित शर्मा ने अपनी मैच विनिंग पारी पर भी बात की. रोहित ने फाइनल में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी.

Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने यहां हमारा समर्थन किया. यहां की भीड़ शानदार थी. यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया. हमें खेलते हुए देखने और जीत दिलाने के लिए यहां पहुंचे फैन्स की संख्या संतोषजनक थी. जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं, तो बहुत ज्यादा उम्मीदें होती हैं. हम उनकी ताकत को समझते हैं और इसका फायदा उठाते हैं.'

रोहित ने बताया, 'उसका (केएल राहुल) दिमाग बहुत मजबूत है. वो कभी भी अपने आस-पास के दबाव से परेशान नहीं होता. यही वजह है कि हम उसे मध्यक्रम में रखना चाहते थे. जब वह बल्लेबाजी करता है और स्थिति के हिसाब से सही शॉट खेलता है, तो वह हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी देता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को मिली बंपर प्राइज मनी, उपविजेता न्यूजीलैंड को भी मिले करोड़ों

रोहित कहते हैं, 'जब हम ऐसी पिचों पर खेलते हैं, तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करें. उसने (वरुण चक्रवर्ती) टूर्नामेंट में हमारे लिए शुरुआत नहीं की, लेकिन जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 5 विकेट लिए, तो हम उसका अधिकतम फायदा उठाना चाहते थे. उसकी गेंदबाजी में बेहतरीन क्वालिटी है. फैन्स का बहुत आभारी हूं.'

'हमने इस खेल को जिस तरह से...'

रोहित शर्मा ने फाइनल में अपनी तूफानी बैटिंग को लेकर कहा, 'काफी अच्छा लग रहा है. हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेला. हमने इस खेल को जिस तरह से खेला, उससे मैं बहुत खुश हूं. यह मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जो मैं वास्तव में करना चाहता था. जब आप कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो आपको टीम के सपोर्ट की आवश्यकता होती है और वे मेरे साथ थे. विश्व कप 2023 में राहुल भाई और अब गौती भाई के साथ.'

रोहित ने आगे कहा, 'मैंने इन सालों में एक अलग शैली में खेला है. मैं देखना चाहता था कि क्या हम अलग तरीके से खेलकर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. यहां कुछ पारियां खेलने के बाद आप पिच की प्रकृति को समझते हैं. बैटिंग के दौरान पैरों का उपयोग करना कुछ ऐसा है जो मैं पिछले कुछ समय से कर रहा हूं. मैं आउट भी हुआ हूं, लेकिन मैं कभी भी इससे दूर नहीं देखना चाहता था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement