Advertisement

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी... फाइनल मैच से बाहर हो सकता है ये कीवी गेंदबाज

अगर मैट हेनरी नहीं खेल पाते हैं, तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. डफी ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है.

Matt Henry (Photo-Getty Images) Matt Henry (Photo-Getty Images)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की टक्कर होनी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था. जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 रनों से जीत हासिल की थी. खिताबी मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

फाइनल से पहले कीवियों की बढ़ी टेंशन!

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ गई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी का फाइनल में खेलना संदिग्ध है. हेनरी को सेमीफाइनल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. हेनरी को ये चोट साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन का कैच लेते वक्त लगी थी. हालांकि हेनरी बाद में दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए वापस मैदान पर लौटे थे. वापस आने के बाद उन्हें मैदान में डाइव करते हुए भी देखा गया था.

सेमीफाइनल के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर इस तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर आशावादी थे. लेकिन अब न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि फाइनल से 48 घंटे पहले मैट हेनरी की फिटनेस की स्थिति अज्ञात है.

गैरी स्टीड ने कहा, 'हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया. हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाईं और हम उसे इस मैच के लिए फिट होने का पूरा मौका देंगे. लेकिन उसकी स्थिति अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. स्पष्ट रूप से वह अपने कंधे पर गिरने से काफी दर्द में है. उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा.'

Advertisement
मैट हेनरी, फोटो: Associated Press

मैट हेनरी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 16.70 की औसत से दस विकेट लिए हैं. वह मौजूदा टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हेनरी ने इनमें से पांच विकेट दुबई में भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में लिए थे. ऐसे में हेनरी यदि नहीं खेलते हैं, तो भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर होगी.

... तो इस गेंदबाज को मिलेगी जगह?

अगर मैट हेनरी नहीं खेल पाते हैं, तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. डफी ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि डफी ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में एक मैच खेला था. तब उन्होंने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था.

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.
नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement