
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होनी है. यह खिताबी मुकाबला आज (9 मार्च) दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित किया था. वहीं कीवी टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से जीत हासिल की थी.
दुबई की पिच पर स्पिनर्स करेंगे खेल!
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में उसी पिच का इस्तेमाल होगा, जिस पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था. ऐसे में पिच के धीमे और सुस्त होने की उम्मीद है, जिससे स्पिनरों को निश्चित तौर पर मदद मिलेगी. कहने का मतलब यह है कि जो टीम इस मुकाबले में स्पिनर्स को बेहतरीन ढंग से टैकल करेगी, उसकी जीत आसान हो जाएगी.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच जब ग्रुप स्टेज में इसी मैदान पर मुकाबला हुआ था, तब कीवी टीम पर भारतीय स्पिनर्स का कहर टूटा था. भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के 10 में से 9 विकेट निकाले थे. वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके थे. जबकि कुलदीप यादव (2 विकेट), अक्षर पटेल (1 विकेट) और रवींद्र जडेजा (1 विकेट) को भी कामयाबी मिली थी. अब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जरूर पूरी तैयारी के साथ फाइनल में उतरेंगे और उनकी कोशिश भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खेल दिखाने की होगी.
हालांकि कीवी बल्लेबाजों के लिए भारतीय स्पिनर्स का सामना करना आसान नहीं रहेगा. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और चाइनामैन कुलदीप यादव ने विरोधी बल्लेबाजों को पूरे टूर्नामेंट में भ्रमित किया है. जबकि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल इस भारतीय गेंदबाजी इकाई की धुरी हैं. अक्षर-जडेजा ने बल्लेबाजों को अपनी सटीकता और कंजूसी भरी बॉलिंग से काफी परेशान किया है.
चूंकि फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में इस्तेमाल की गई सतह पर खेला जाएगा, ऐसे में ये चारों भारतीय स्पिनर्स न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन का जाल बुन सकते हैं. इन चारों स्पिनर्स का मुकाबला करने में सबसे ज्यादा काबिलियत केन विलियमसन और रचिन रवींद्र रखते हैं, जो धीमे गेंदबाजों के खिलाफ सबसे सक्षम कीवी बल्लेबाजों में शामिल हैं.
उधर कीवी टीम को भी अपने स्पिनर्स पर भरोसा है. उनके पास भी स्पिन चौकड़ी है, जिसमें कप्तान मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स शामिल हैं. कीवी स्पिनर्स ने पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विध्वंसकारी प्रदर्शन किया था. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज कीवी स्पिनर्स को कतई हल्के में नहीं लेंगे. न्यूजीलैंड की टीम वैसे भी साल 2000 के बाद अपना पहला आईसीसी वनडे खिताब जीतने की कोशिश में है. संयोग से, उसने 25 साल पहले केन्या में हुए नॉकआउट टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को चार विकेट से हराया था.
...तो पांच स्पिनर्स के साथ उतरेगा न्यूजीलैंड!
न्यूजीलैंड की टीम तो फाइनल में पांच स्पिनर्स के साथ उतर सकती है क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हेनरी का खेलना इस मैच में तय नहीं है. हेनरी यदि बाहर होते हैं, तो कीवी टीम उनकी जगह मार्क चेपमैन को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विचार कर सकती है. मार्क चैपमैन बाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक उपयोगी स्पिनर भी हैं. चैपमैन यदि खेलते हैं तो कीवी टीम के पास पांच स्पिन ऑप्शन्स हो जाएंगे.
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.