Advertisement

CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता को मिलेगी छप्परफाड़ मनी, फाइनल हारने वाली टीम भी होगी मालामाल

चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार फाइनल जीतने वाली टीम तो मालामाल होगी ही. साथ ही जो टीम हारेगी, वो भी मालामाल होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान पहले ही क‍र दिया था.

ind vs nz ind vs nz
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है. यह मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था. वहीं न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.

Advertisement

चैम्पियंस पर होगी रुपयों की बारिश

चैम्पियंस ट्रॉफी में इस बार फाइनल जीतने वाली टीम तो मालामाल होगी ही. साथ ही जो टीम हारेगी, वो भी मालामाल होगी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस टूर्नामेंट के लिए प्राइज मनी का ऐलान पहले ही क‍र दिया था. चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम को लगभग 19.48 करोड़ रुपये (2.24 मिलियन डॉलर) मिलेंगे. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता को लगभग 9.74 करोड़ रुपये (1.12 मिलियन डॉलर) मिलने हैं.

खास बात यह है सेमीफाइनल में हारने वाली वाली टीमों को एक समान लगभग 4.87 करोड़ रुपये (5,60,000 डॉलर) दिए गए हैं. यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें भी मालामाल हुई हैं. वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को भी प्राइज मनी मिली है. पांचवें एवं छठे स्थान पर रहने वाली टीमों (अफगानिस्तान और बांग्लादेश) को एक समान 3,50,000 डॉलर (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) हासिल हुए हैं. जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों (पाकिस्तान और इंग्लैंड) को एक समान 1,40,000 डॉलर (लगभग 1.22 करोड़ रुपये) मिले हैं. 

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में हर मैच मायने रखा है. ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर टीम को 34000 डॉलर (लगभग 29.61 लाख रुपये) मिले. इसके अलावा सभी आठ टीमों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 1,25,000 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ रुपये) की गारंटी मनी दी गई है. आईसीसी इस चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि बांट रही है. यह 2017 की तुलना में 53 प्रतिशत ज्यादा है.

चैम्पियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी: (USD डॉलर)
विजेता टीम: 2.24 मिलियन डॉलर (19.48 करोड़ रुपये)
रनरअप: 1.24 मिलियन डॉलर (9.74 करोड़ रुपये)
सेमीफाइनलिस्ट (ऑस्ट्रेलिया & साउथ अफ्रीका): 5,60,000 डॉलर (4.87 करोड़ रुपये)
पांचवें-छठे नंबर की टीम (अफगानिस्तान & बांग्लादेश): 3,50,000 डॉलर (3.04 करोड़ रुपये) 
सातवें-आठवें नंबर की टीम (पाकिस्तान & इंग्लैंड): 1,40,000 डॉलर (1.22 करोड़ रुपये)
ग्रुप स्टेज में जीत: 34,000 डॉलर (29.61 लाख रुपये)
गारंटी मनी: 1,25,000 डॉलर (1.08 करोड़ रुपये)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement